दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में रविवार सुबह से ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। राजधानी में झमाझम बारिश होने से जहां भीषण गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली है, वहीं सड़कों पर हल्की ठंडक और ताजगी महसूस की जा रही है। इस बारिश ने दिल्लीवालों को चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों से बचा लिया है। बारिश के साथ तेज हवाओं ने मौसम को और ज्यादा खुशनुमा बना दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में बताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अभी कुछ घंटों तक बिजली की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ बारिश जारी रह सकती है।
इसके चलते विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर निकलने से बचें, क्योंकि अगले कुछ घंटों में तेज तूफानी हवाएं चलने की आशंका है। ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है।
आईएमडी की भविष्यवाणी हुई सही
मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि 14 जून के बाद दिल्ली में मौसम का मिजाज बदलेगा और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। फिलहाल रविवार और सोमवार तक ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है। हालांकि लगातार बारिश की वजह से राजधानी में लोगों को आवाजाही में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग इस राहत भरी बारिश का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं।
आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री के आसपास बना रह सकता है। बारिश की वजह से दिल्ली की हवा में भी सुधार देखा गया है। सुबह 6 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 139 दर्ज किया गया, जो पहले के मुकाबले थोड़ा बेहतर है। राजधानी के अलग-अलग इलाकों में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिरावट दर्ज हुई है, जैसे पूसा में 139, शादीपुर में 119, पंजाबी बाग और शिवाजी पार्क में 140, नॉर्थ कैंपस में 129 और एफ मुंडका में 125 AQI दर्ज किया गया।
यूपी में भी मौसम का बदलाव संभव
दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। झांसी और ललितपुर जैसे इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, मेरठ और अयोध्या समेत कई इलाकों में अभी भी भीषण गर्मी और हीटवेव का असर देखने को मिलेगा। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर और उन्नाव में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
राजस्थान में गर्मी का कहर बरकरार
राजस्थान में गर्मी का सितम अब भी जारी है। श्रीगंगानगर और बीकानेर समेत कई जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि शाम तक कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन तब तक गर्म हवाएं और तीखी धूप परेशान कर सकती हैं।
पूर्वोत्तर में येलो अलर्ट
पूर्वोत्तर राज्यों में भी मानसून की बारिश जारी है। असम, मणिपुर और सिक्किम में आज भी बारिश होने के आसार हैं और इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं त्रिपुरा और नगालैंड में तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि घर से बाहर निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें ताकि किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।