Elon Musk vs Donald Trump Feud: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अरबपति एलॉन मस्क की जिगरी दोस्ती अब दुश्मनी में तब्दील होती जा रही है। ट्रंप और मस्क की दोस्ती काफी गहरी थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। अब दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। इस पूरे विवाद में व्यक्तिगत हमले, राजनीतिक धमकियां और मस्क की कार कंपनी टेस्ला को अरबों डॉलर का नुकसान भी शामिल है। अब तो हालात ये हो गए हैं कि ट्रंप अपने दोस्त एलॉन मस्क का नाम तक नहीं सुनना चाहते। एलॉन मस्क को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि वो अभी चीन और रूस में व्यस्त हैं।