Get App

Trump Vs Musk: 'अभी मैं चीन और रूस में व्यस्त हूं...'; अब एलॉन मस्क का नाम तक नहीं सुनना चाहते ट्रंप, सवालों से किया किनारा

Trump-Musk feud: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अरबपति एलॉन मस्क की दोस्ती काफी गहरी थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। अब दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। इस पूरे विवाद में व्यक्तिगत हमले, राजनीतिक धमकियां और मस्क की कार कंपनी टेस्ला को अरबों डॉलर का नुकसान भी शामिल है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 9:08 AM
Trump Vs Musk: 'अभी मैं चीन और रूस में व्यस्त हूं...'; अब एलॉन मस्क का नाम तक नहीं सुनना चाहते ट्रंप, सवालों से किया किनारा
एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कहा है कि ट्रंप की मस्क से बात करने की कोई योजना नहीं है।

Elon Musk vs Donald Trump Feud: अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और अरबपति एलॉन मस्क की जिगरी दोस्ती अब दुश्मनी में तब्दील होती जा रही है। ट्रंप और मस्क की दोस्ती काफी गहरी थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। अब दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के खिलाफ हमला बोल रहे हैं। इस पूरे विवाद में व्यक्तिगत हमले, राजनीतिक धमकियां और मस्क की कार कंपनी टेस्ला को अरबों डॉलर का नुकसान भी शामिल है। अब तो हालात ये हो गए हैं कि ट्रंप अपने दोस्त एलॉन मस्क का नाम तक नहीं सुनना चाहते। एलॉन मस्क को लेकर पूछे गए सवाल पर ट्रंप ने कहा कि वो अभी चीन और रूस में व्यस्त हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को टेक दिग्गज एलॉन मस्क को नजरअंदाज करते हुए कहा कि वह व्हाइट हाउस के 4 ट्रिलियन डॉलर के टैक्स और खर्च बिल पर सार्वजनिक विवाद के बाद अपने पूर्व करीबी सलाहकार के बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके अच्छे होने की कामना करते हैं। ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, "मैं चीन, रूस, ईरान और कई चीजों पर काम करने में बहुत व्यस्त रहा हूं। मैं एलॉन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं बस उनके अच्छे होने की कामना करता हूं।"

ट्रंप प्रशासन से मस्क की विदाई। मस्क द्वारा सरेआम नए टैक्स बिल की बार-बार आलोचना करना। दोनों के बीच एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर और फिर एक-दूसरे को धमकी देना किसी दुश्मनी से कम नहीं है। मस्क ने जब बार-बार नए टैक्स बिल की आलोचना की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने मुझे निराश किया। इसके बाद दोनों में जुबानी जंग तेज हो गई। ट्रंप ने कहा कि वह मस्क से "बहुत निराश" हैं। उन्हें नहीं पता कि अरबपति पूर्व सलाहकार के साथ उनकी दोस्ती बची रहेगी या नहीं।

यह विवाद तब और बढ़ गया जब ट्रंप ने मस्क के सरकारी कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने की धमकी दी। मस्क ने दावा किया कि ट्रंप के प्रशासन ने यौन शोषण करने वाले जेफरी एपस्टीन से संबंधित सभी रिकॉर्ड जारी नहीं किए हैं, क्योंकि उनमें ट्रंप का नाम है। टेस्ला प्रमुख ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें ट्रंप के महाभियोग की मांग की गई और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर टैरिफ पर कटाक्ष करते हुए इस साल मंदी की भविष्यवाणी की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें