Credit Cards

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में छाईं विदेशी गर्ल नतालिया ने भी सोशल मीडिया पर बिखेरे जलवे, देखिए एक्ट्रेस के शानदार और स्टाइलिश लुक्स

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में नजर आ रही नतालिया जानोसजेक ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन के लिए भी चर्चा में हैं। फिल्म "हाउसफुल 5" में काम कर चुकीं नतालिया इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स शेयर करती रहती हैं।

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 22:31
Story continues below Advertisement
बिग बॉस 19 में नजर आ रही नतालिया जानोसजेक ना सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने फैशन के लिए भी चर्चा में हैं। फिल्म "हाउसफुल 5" में काम कर चुकीं नतालिया इंस्टाग्राम पर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स शेयर करती रहती हैं।

उनके हर लुक में परफेक्ट मेकअप, एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल देखने को मिलता है। आइए देखते हैं उनके कुछ खास और आकर्षक फैशन पल।

नतालिया ने पेस्टल टोन का लॉन्ग बॉडीकॉन गाउन पहना, जो उनके स्लिम फिट बॉडी को बेहतरीन ढंग से दिखाता है। नेकलेस और  हेयरस्टाइल ने लुक को परफेक्ट बनाया।

उन्होंने हल्की और पतली साड़ी को स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज के साथ कैरी किया, साथ ही लाइटवेट ईयररिंग्स ने इसे क्लासी लुक दिया।

नतालिया ने डेनिम जींस के साथ स्लीवलेस टॉप पहनकर कैजुअल और सोबर लुक पेश किया, जो युवाओं के लिए प्रेरणा है।

फ्लोरल प्रिंट ड्रेस, ओपन हेयर और मेकअप के साथ, उनकी स्टाइलिश परफेक्ट कॉम्बिनेशन है, जिसे हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया।

नतालिया ने भारी कढ़ाई वाले लाल लहंगे को कंट्रास्ट बैंगल्स और मिनिमम ज्वेलरी के साथ पहना, जो उनके ट्रेडिशनल लुक को खास बनाता है।

उनका ऑफ-शोल्डर ड्रेस लुक सहजता और ग्लैमरस का मेल दिखाता है, जो पार्टी के लिए परफेक्ट है।