डबल शादी का ड्रामा! प्रेमिका संग निभाई रस्में, रात में किसी और से रचाया ब्याह

Gorakhpur Latest News : गोरखपुर में एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर सभी को चौंका दिया। सुबह उसने प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज की और रात में परिवार की पसंद की लड़की से विवाह रचा लिया। जब प्रेमिका को इस धोखे का पता चला, तो उसने विरोध किया, लेकिन घरवालों ने उसे भगा दिया, जिससे मजबूरन उसने पुलिस से न्याय की मांग की

अपडेटेड Mar 25, 2025 पर 3:11 PM
Story continues below Advertisement
Gorakhpur Latest News : गोरखपुर के हरपुर बुदहट इलाके में एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां रचाई

गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हरपुर बुदहट इलाके के एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं—सुबह अपनी प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज और रात में घरवालों की पसंद की लड़की से धूमधाम से शादी। प्रेमिका को इस धोखे की भनक तब लगी, जब उसने सुना कि उसी दिन रात में युवक की दूसरी शादी होने वाली है। जब वह उसके घर पहुंची, तो परिवारवालों ने उसे अपमानित कर भगा दिया। युवती का कहना है कि वे चार साल से रिश्ते में थे।

लिव-इन में रह चुके थे, और युवक ने उसे शादी का भरोसा दिया था। अब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही है। इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

पहले प्यार, फिर धोखा


प्रेमिका के अनुसार, उसकी मुलाकात युवक से चार साल पहले हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात कराया, लेकिन प्रेमिका को भरोसा था कि वह उसे अपनाएगा। बाद में युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली

दोहरी शादी की साजिश

युवक के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। शक होने पर युवक ने प्रेमिका को समझाया कि कोर्ट मैरिज कर लेने से घरवाले मान जाएंगे। लेकिन जिस दिन कोर्ट मैरिज हुई, उसी रात घरवालों की पसंद की लड़की से भी शादी कर ली।

इंसाफ की गुहार

सच्चाई सामने आने पर प्रेमिका युवक के घर पहुंची, लेकिन उसे वहां से अपमानित कर भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की। अब मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है, देखना होगा कि आगे क्या होता है!

Nagpur Violence: नागपुर हिंसा का 'मास्टरमाइंड' फहीम खान गिरफ्तार, लोगों को इकट्ठा होने के लिए कहा, फिर हुआ बवाल

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।