गोरखपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। हरपुर बुदहट इलाके के एक युवक ने एक ही दिन में दो शादियां कर लीं—सुबह अपनी प्रेमिका संग कोर्ट मैरिज और रात में घरवालों की पसंद की लड़की से धूमधाम से शादी। प्रेमिका को इस धोखे की भनक तब लगी, जब उसने सुना कि उसी दिन रात में युवक की दूसरी शादी होने वाली है। जब वह उसके घर पहुंची, तो परिवारवालों ने उसे अपमानित कर भगा दिया। युवती का कहना है कि वे चार साल से रिश्ते में थे।
लिव-इन में रह चुके थे, और युवक ने उसे शादी का भरोसा दिया था। अब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रही है। इस अनोखी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
प्रेमिका के अनुसार, उसकी मुलाकात युवक से चार साल पहले हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और लिव-इन में रहने लगे। इस दौरान युवक ने दो बार उसका गर्भपात कराया, लेकिन प्रेमिका को भरोसा था कि वह उसे अपनाएगा। बाद में युवक ने दूसरी लड़की से शादी कर ली
युवक के परिवारवालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। शक होने पर युवक ने प्रेमिका को समझाया कि कोर्ट मैरिज कर लेने से घरवाले मान जाएंगे। लेकिन जिस दिन कोर्ट मैरिज हुई, उसी रात घरवालों की पसंद की लड़की से भी शादी कर ली।
सच्चाई सामने आने पर प्रेमिका युवक के घर पहुंची, लेकिन उसे वहां से अपमानित कर भगा दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की। अब मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है, देखना होगा कि आगे क्या होता है!