Get App

Video: घर से भागकर की थी शादी, 64 साल बाद फिर लिए सात फेरे, वायरल हुई लव स्टोरी

80 Years Old Gujarat Couple Marriage: गुजरात के एक बुजुर्ग दंपत्ति ने 64 साल बाद फिर से शादी रचाई। कभी घर से भागकर शादी करने वाले इस जोड़े को अब उनके परिवार ने हिंदू रीति-रिवाजों से दोबारा विवाह बंधन में बांध दिया, जिससे उनकी प्रेम कहानी फिर सुर्खियों में आ गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 26, 2025 पर 11:00 AM
Video: घर से भागकर की थी शादी, 64 साल बाद फिर लिए सात फेरे, वायरल हुई लव स्टोरी
80 Years Old Gujarat Couple Marriage: इस बुजुर्ग जोड़े नें लव मैरिज के 80 साल बाद अपनी 64वीं सालगिरह पर फिर से शादी की

साल 1961, गुजरात—एक प्रेम कहानी जिसने समाज की बंदिशों को तोड़ते हुए प्यार को उसकी असली मंजिल तक पहुंचाया। हर्ष और मृदु, दो प्रेमी जो जात-पात की बेड़ियों में बंधे समाज से बगावत कर भाग निकले और एक नई जिंदगी की शुरुआत की। संघर्षों के बावजूद उन्होंने अपने रिश्ते को संवारते हुए एक खुशहाल परिवार बसाया। समय बीता, बच्चे बड़े हुए, फिर नाती-पोते भी आए, लेकिन उनका प्यार जस का तस बना रहा। अब, 80 साल की उम्र में जब उनकी शादी को 64 साल पूरे हो चुके हैं, तो परिवार ने उनके प्यार को एक नया आयाम देने का फैसला किया।

नाती-पोतों ने इस जोड़े की दोबारा शादी करवाई, वो भी पूरे रीति-रिवाजों के साथ। लाल साड़ी में सजी मृदु और कुर्ता-पजामा पहने हर्ष ने जब फिर से एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, तो ये सिर्फ एक रस्म नहीं, बल्कि प्यार की अमर कहानी का जश्न था।

जब इश्क के लिए घर छोड़ा

हर्ष जैन और मृदु ब्राह्मण परिवार से थीं। उनकी प्रेम कहानी स्कूल के दिनों में चिट्ठियों से शुरू हुई, लेकिन उस दौर में अंतरजातीय विवाह को समाज स्वीकार नहीं करता था। जब मृदु के परिवार को उनके प्यार का पता चला, तो उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। ऐसे में हर्ष और मृदु के पास सिर्फ दो ही रास्ते थे—या तो परिवार की बात मानकर अलग हो जाएं या फिर अपने प्यार के लिए सबकुछ छोड़ दें। उन्होंने दूसरा रास्ता चुना और परिवार से बगावत कर भाग निकले।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें