Heavy Rain Alert: जून का आधा महीना बीत चुका है और अब देश के अधिक्कतर इलाकों में मानसून का असर दिखने लगा है। राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय झमझम बारिश देखने को मिल रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD ने सोमवार को अगले सात दिनों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है।मौसम विभाग के अनुसार, देश के कई इलाकों में इस दौरान धूल भरी तेज हवाएं चल सकती हैं और कई इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है।
इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है क्योंकि तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। कुछ जगहों पर यह रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज गरज के साथ आंधी आने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने सभी से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें, बिना जरूरत के बाहर न निकलें और मौसम से जुड़ी ताज़ा जानकारी पर ध्यान दें।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
भारत के मौसम विभाग (IMD) ने 23 से 29 जून के बीच देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। कर्नाटक, रायलसीमा, तेलंगाना, केरल, माहे और लक्षद्वीप में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। लोगों से सतर्क रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है।
कहां-कहां हो सकती है भारी बारिश
25 से 27 जून तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 23, 24, 28 और 29 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। 29 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, और पूर्वी राजस्थान में बारिश के तेज दौर की संभावना है। वहीं 27 जून हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है। 23 और 24 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में बहुत तेज बारिश का अनुमान है।
इस दौरान मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। बिहार, झारखंड, ओडिशा, और छत्तीसगढ़ में भी 27 जून तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 25 और 26 जून को विदर्भ क्षेत्र में भी तेज बारिश और पश्चिम बंगाल में लगातार बारिश का अनुमान है।