7 जुलाई की सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोगों को मौसम का एक नया रूप देखने को मिला। तेज बारिश, गरज और चलती हवाओं ने जहां तापमान में गिरावट लाकर गर्मी से राहत दी, वहीं उमस ने लोगों को थोड़ी परेशानी में भी डाला। सुबह-सुबह हुई इस बारिश ने पूरे इलाके को भीगा दिया और सड़कों पर पानी जमा हो गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही इस बदलाव का संकेत देते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया था। विभाग ने आज और आने वाले कुछ दिनों के लिए बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई है।
ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम से जुड़ी ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें। बारिश के साथ उमस और फिसलन भरी सड़कों को ध्यान में रखते हुए सतर्क रहना जरूरी है। आइए जानते हैं आज के मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी।
सुबह-सुबह झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया 'येलो अलर्ट'
सोमवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सुबह 5 बजे ही 'नाउकास्ट' अलर्ट जारी कर दिया था, जिसके तुरंत बाद 6:30 बजे अगले दो घंटों के लिए चेतावनी दी गई कि दिल्ली-NCR सहित हिसार, जींद, हांसी, सोनीपत जैसे इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज और बिजली के साथ 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
अगले दो दिन भी बारिश की संभावना
IMD के मुताबिक, दिल्ली में अगले 48 घंटों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके बाद भी बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। आसमान आमतौर पर बादलों से ढका रहेगा। इससे तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिलेगी।
तापमान में राहत, लेकिन उमस बरकरार
7 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। हालांकि, तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री नीचे रहेगा, लेकिन 92% तक पहुंची नमी के कारण मौसम को “डेंजरसली ह्यूमिड” यानी ‘खतरनाक रूप से उमस भरा’ बताया गया है।
कितनी बारिश हुई, क्या है अनुमान?
AccuWeather के अनुसार, सुबह के समय दिल्ली में करीब 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, और दिनभर में 57% संभावना है कि रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। हालांकि भारी बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन हवा में नमी बनी रहने से चिपचिपाहट का अहसास रहेगा।
मानसून का पूरे उत्तर भारत में असर
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की रेखा अब उत्तर भारत में एक्टिव हो गई है। साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) भी उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ रहा है। इसके चलते दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आज रात से लेकर कल तक भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जो बताता है कि मौसम सामान्य नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि घर से निकलने से पहले मौसम की जानकारी जरूर लें और तेज बारिश या आंधी की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहें।