Weather Forecast, IMD Rain Alert : जून का तीसरे सप्ताह में देश के अधिकतर इलाकों में आसमान से आफत बरस रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, केरल सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।