Get App

दिल्ली समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें किस राज्य में कब होगी बारिश

Heavy Rain Alert : IMD ने पूर्वोत्तर भारत के 7 राज्यों असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में 25-26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ इलाकों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश होने की संभावना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 25, 2025 पर 4:22 PM
दिल्ली समेत 11 राज्यों में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें किस राज्य में कब होगी बारिश
Heavy Rain Alert: कभी भी दिल्ली में दस्तक दे सकता है मानसून

Weather Forecast, IMD Rain Alert : जून का तीसरे सप्ताह में देश के अधिकतर इलाकों में आसमान से आफत बरस रही है। गुजरात, महाराष्ट्र, केरल सहित कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। यूपी-बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में बारिश से मौसम सुहाना बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को 11 राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसका मतलब है कि इन राज्यों में गरज के साथ तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन इलाकों में हो रही जोरदार बारिश

बता दें कि देश के कई हिस्सों में तेज मानसूनी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गुजरात के सूरत और वापी जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र के नासिक में गोदावरी नदी उफान पर है, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, केरल के तटीय इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

11 राज्यों में आंधी-पानी का अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें