Get App

Heavy Rain Alert: दिल्ली से लेकर यूपी तक...भीषण गर्मी के बाद अब होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट

Heavy Rain Alert: IMD ने देश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया है। इसके तहत कई क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। 17 मई को दिल्ली, नोएडा, गुड़गाव सहित देश के कई हिस्सों में गरज के साथ भारी बारिश देखने को मिली

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jun 17, 2025 पर 10:59 PM
Heavy Rain Alert: दिल्ली से लेकर यूपी तक...भीषण गर्मी के बाद अब होगी झमाझम बारिश, मानसून को लेकर जारी हुआ ये अलर्ट
जल्द ही देश के कई इलाकों में मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है

Heavy Rain Alert: भारत के कई इलाके में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू के कहर से जूझ रहे थे। हालांकि आज से देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मानसून ने 27 मई को भारत में एंट्री ली थी उसके 20 दिनों में धीरे-धीरे देश एक कई हिस्सों में पहुंच रहा है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बताया है कि अब पूर्वी और मध्य भारत में मानसून के जोरदार तरीके से आगे बढ़ने के लिए सभी स्थितियां अनुकूल हैं। जल्द ही इन इलाकों में मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है।

धीमी शुरुआत के बाद पकड़ी रफ्तार

स्काईमेट के मौसम विज्ञान और जलवायु परिवर्तन के अध्यक्ष जी.पी. शर्मा के अनुसार, मानसून की धीमी और असमान शुरुआत के बाद इस सप्ताह के अंत तक पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कई और राज्यों में मानसूनी बारिश आगे बढ़ने की उम्मीद है। शर्मा ने बताया, 'आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, तो कोलकाता में बारिश हो रही है।' कोलकाता में मानसून के पहुंचने की सामान्य तारीख 10 जून है। एक सप्ताह की देरी के बावजूद, उन्होंने कहा कि अब पूर्वी भारत में बारिश तेज होने की उम्मीद है, जिसमें पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और यूपी और एमपी के पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है।

मानसून को अनुकूल मौसम प्रणालियों का मिल रहा समर्थन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें