Heavy Rain Alert: भारत के कई इलाके में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और लू के कहर से जूझ रहे थे। हालांकि आज से देश के कई राज्यों में बारिश देखने को मिली है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है। मानसून ने 27 मई को भारत में एंट्री ली थी उसके 20 दिनों में धीरे-धीरे देश एक कई हिस्सों में पहुंच रहा है। मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट ने बताया है कि अब पूर्वी और मध्य भारत में मानसून के जोरदार तरीके से आगे बढ़ने के लिए सभी स्थितियां अनुकूल हैं। जल्द ही इन इलाकों में मानसूनी बारिश देखने को मिल सकती है।