Heavy Rain Alert: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है, लेकिन जल्द ही मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अगले कुछ घंटों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है, जिससे लोगों को प्रचंड गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लू (हीट वेव) का कहर जारी रह सकता है। मौसम की यह उठा-पटक अब आने वाले कुछ दिनों तक जारी रहेगी, और इस दौरान तापमान में भी हल्की गिरावट देखने को मिलेगी। मौसम विभाग की माने तो कई क्षेत्रों में 14 से 17 जून के बीच बारिश देखने को मिल सकती है।
आने वाले दिनों में इन जिलों में बारिश का है अनुमान
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।
पश्चिमी यूपी में जारी रहेगा लू का कहर
इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने ललितपुर, झांसी, जालौन, महोबा, हमीरपुर, इटावा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आगरा, हाथरस, अलीगढ़, बुलंदशहर, मेरठ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
बीएचयू (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में एक बार फिर वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके कारण आज से कई शहरों में बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। इस दौरान आंधी और बारिश की भी संभावना है। अनुमान है कि अगले 7 दिनों में पूर्वी यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी। वहीं, पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है।
आगरा में 'आग बरसाता' आसमान
पिछले कुछ दिनों से यूपी के कई शहर भीषण गर्मी और लू का कहर झेल रहे हैं। बुधवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला आगरा रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, झांसी, बांदा, लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, इटावा, वाराणसी, प्रयागराज, सुल्तानपुर और बलिया सहित 12 जिलों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। कई जिलों में तो रात के समय भी गर्म हवाएं चल रही है जो लोगों का जीना मुहाल किए हुए है।
जैसे-जैसे दिन बीतता जा रहा है वैसे-वैसे राज्य में मानसून की आहट होती जा रही है। IMD ने पूर्वी यूपी के लिए बारिश की उम्मीद जताई है, कुछ दिनों में पूरे प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिलेगा जिससे लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी राहत मिलने की संभावना है।