Heavy Rain Alert : राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप और उमस से लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। भीषण गर्मी के कारण राजधानी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है। दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी, बिहार, राजस्थान तक पारा लगातार ऊपर जा रहा। इस बीच मॉनसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
दिल्ली के मौसम में हो सकता है बदलाव
12 जून को दिल्ली में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि मौसम विभाग ने गुरुवार जून को हल्की बारिश के साथ-साथ गरज के साथ छींटे और तेज हवाएं चलने की भविष्यवाणी की है जिससे मौसम गर्म और आर्द्र हो जाएगा।
जानें उत्तर भारत को कब मिलेगी गर्मी से राहत
उत्तर भारत के कुछ राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। 13 से 15 जून के बीच उत्तरी भारत के कई इलाकों में मौसम करवट ले सकता है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी यूपी और पूर्वी राजस्थान में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं (40 से 50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है। वहीं 12 से 15 जून तक उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पंजाब में भी बारिश के आसार हैं।
वहीं आने वाले कुछ दिनों में उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले एक हफ्ते तक रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और विदर्भ के कई क्षेत्रों में भी 11 से 15 जून के बीच तेज बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है।
इस राज्य में होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग ने 11 जून को केरल के कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जहां अगले 24 घंटों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है। आईएमडी के मुताबिक, आने वाले सात दिनों में केरल और माहे के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 12 से 16 जून तक कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही 14 जून को केरल, माहे और लक्षद्वीप में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
तमिलनाडु, पुडुचेरी, रायलसीमा और तेलंगाना में 9 से 13 जून के बीच कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना व कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में 12 व 13 जून को आंधी आने की संभावना जताई गई है। 13 और 14 जून को कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में आंधी आने का अनुमान है।
पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अलर्ट
पूर्वोत्तर भारत में अगले सात दिनों तक कई जगहों पर बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में 12 से 15 जून तक, जबकि दक्षिणी असम और मेघालय में 10 से 15 जून तक तेज बारिश हो सकती है। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 15 जून तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम से जुड़ी चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है।