दिल्ली-एनसीआर के लोग टकटकी लगाए बादलों की ओर देख रहे हैं कि अब बदरा बरसेंगे, लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं है। उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है और लोगों को इंतजार है तो सिर्फ मॉनसून की बारिश का। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, केरल और अन्य राज्यों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि दिल्ली-एनसीआर में अभी भी मानसून की बारिश का इंतजार बना हुआ है
।केरल के जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, मलप्पुरम और वायनाड शामिल हैं। इडुक्की जिले में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी की जा चुकी है।
पहाड़ी राज्यों में आसमान से बरस रही आफत
उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दो जगहों – नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास अवरोधित हो गया है। यह मार्ग केदारनाथ तीर्थयात्रियों के लिए प्रमुख रास्ता है। चमोली पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर बताया कि सड़क को खोलने का काम जारी है। उधर, जम्मू और कश्मीर में भी भारी बारिश के बाद चिनाब नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इसको देखते हुए आईएमडी ने कुछ क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके मद्देनज़र रामबन प्रशासन ने नदी के पास सभी तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की सलाह दी है।
दिल्ली-NCR में बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार और रविवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार और रविवार को गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। शनिवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले सात दिनों में कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के घाट क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, खासतौर पर पश्चिमी घाटों में।
देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना
28 जून से 3 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का भी अनुमान है:
कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है: