Credit Cards

WhatsApp Investment Scam: वाट्सऐप पर ऐसे होता है ट्रेडिंग स्कैम, जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने किया खुलासा

Here's how the scam works: स्टॉक मार्केट में फटाफट रिटर्न और इंट्रा-डे में ही पैसा दो गुना-तीन गुना करने के नाम पर फर्जीवाड़ा तेजी से चल रहा है। इसमें कई ट्रेडर्स-इंवेस्टर्स फंस भी रहे हैं। कुछ फर्जीवाड़ा करने वाले इसे जीरोधा के नाम पर भी कर रहे हैं। जीरोधा से मिलते-जुलते लुक को देखकर कुछ लोग झांसे में आ जाते हैं। यह पूरा फर्जीवाड़ा वाट्सऐप के जरिए होता है। जीरोधा के सीईओ नितिन कामत ने इसे लेकर खुलासा किया है कि यह कैसे काम करता है

अपडेटेड May 03, 2025 पर 12:42 PM
Story continues below Advertisement
जीरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिम कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि निवेश से जुड़े सभी घोटालों में सबसे अधिक शिकार वाट्सऐप ने बनाया है।

How WhatsApp Investment Scam Works: जीरोधा के नाम पर वाट्सऐप पर तगड़ा फर्जीवाड़ा हो रहा है और इसमें कई निवेशक फंस रहे हैं। इसे लेकर जीरोधा (Zerodha) के सीईओ नितिम कामत (Nithin Kamath) ने खुद निवेशकों को सतर्क किया है। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर लिखा है कि निवेश से जुड़े सभी घोटालों में सबसे अधिक शिकार वाट्सऐप ने बनाया है। उन्होंने बताया कि वाट्सऐप इंवेस्टमेंट स्कैम काम कैसे करता है। इसके अलावा उन्होंने आखिरी में निवेशकों को सतर्क करते हुए लिखा है कि जीरोधा स्टॉक से जुड़े टिप्स नहीं देता है, न ही निवेश से जुड़े सलाह नहीं देता है और न ही ट्रेडिंग से जुड़े संकेतों के लिए वाट्सऐप/टेलीग्राम ग्रुप चलाता है। उन्होंने कहा कि जीरोधा अपने सारे संदेश वेरिफाइड चैनल के जरिए जारी करता है।

WhatsApp Investment Scam कैसे करता है काम?

सबसे पहले तो आपको जीरोधा एलाइट ट्रेडर्स (Zerodha Elite Traders) या प्रीमियम इंवेस्टर्स क्लब (Premium Investors Club) जैसे ग्रुप से जोड़ा जाता है। इसका लोगो, रंग और यहां तक कि सेबी का लाइसेंस नंबर भी कानूनी लगता है। जीरोधा के सीईओ नितिन कामत के मुताबिक इसमें एडमिन खुद को नितिन, निखिल, वेणु या जीरोधा के ही किसी एंप्लॉयीज के रूप में दिखाते हैं।


कुछ ही घंटे में चैट पर इंट्रा-डे में 100-200 फीसदी रिटर्न के स्क्रीन शॉट की बाढ़ सी आ जाती है जोकि पूरी तरह से फर्जी होते हैं।

इसमें प्रीमियम सिग्नल का मैसेज भेजा जाता है। इसमें एक फेक एप का लिंक भेजा जाता है जो हुबहू जीरोधा के काइट की तरह ही दिखता है। एक बार जब आप पैसे जमा करते हैं तो डैशबोर्ड पर मुनाफा भी दिखता है।

हालांकि जब आप मुनाफा निकालने की कोशिश करते हैं तो आपसे प्रोसेसिंग फीस, टैक्स और वेरिफिकेशन चार्जेज चुकाने को कहते हैं। स्कैमर्स पूरा पैसा लेकर भाग जाते हैं।

न मंडप, न फेरे, फिर भी शहनाइयों की गूंज! जानें क्या है नकली शादी का ट्रेंड

छोटी सी गलती का बड़ा असर, 600 रुपये की चोरी से हुआ 72 लाख का नुकसान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।