Get App

Platform Tickets: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक, यहां देखें पूरी लिस्ट

Platform Tickets: मध्य रेलवे ने घोषणा की है कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान भीड़ को रोकने के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), कल्याण और पुणे सहित महाराष्ट्र के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 18, 2025 पर 10:47 AM
Platform Tickets: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर रोक, यहां देखें पूरी लिस्ट
Platform Tickets: गर्मी की छुट्टियों के मौसम में प्रमुख स्टेशनों पर भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है

Indian Railways Platform Tickets News: प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर भारतीय रेल से बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर बड़ा फैसला लिया है। सेंट्रल रेलवे ने कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 18 अप्रैल से 15 मई 2025 तक लागू रहेगा। यह प्रतिबंध मुंबई और आसपास के इलाकों में सेंट्रल रेलवे के चार स्टेशनों पर लागू की गई है।

फिलहाल, भीड़भाड़ से बचने के लिए चार रेलवे स्टेशनों मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT), कल्याण और पुणे पर प्लेटफॉर्म टिकट नहीं बेचे जाएंगे। न्यूज18 हिंदी की रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही इसे अन्य स्टेशनों पर भी लागू किए जाने की संभावना है।

इसके लागू होने के बाद परिवार के सदस्यों और दोस्तों को अपने प्रियजनों को रेलवे स्टेशन के बाहर से ही विदा करना होगा। प्रयागराज महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़भाड़ के कारण मची भगदड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

गर्मी की छुट्टियों के मौसम में प्रमुख स्टेशनों पर भीड़भाड़ बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद की जा सकती है। प्रमुख स्टेशनों में दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, चेन्नई, लखनऊ शामिल हो सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें