Credit Cards

Indore Couple Case: इंदौर कपल मामले में नया मोड़! सोनम ने ही कराई थी अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या, पत्नी समेत 4 लोग गिरफ्तार, मेघालय CM ने दी जानकारी

Indore Couple Missing Case: मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार (9 जून) को बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा भाड़े पर बुलाए गए हमलावरों ने हत्या कर दी। डीजीपी ने कहा कि पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि तीन अन्य आरोपियों को रात भर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 9:32 AM
Story continues below Advertisement
Indore Couple Case Twist: मेघालय में इंदौर के व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में उसकी पत्नी समेत चार लोग गिरफ्तार हुए हैं

Indore Missing Couple Case Twist: इंदौर कपल मामले में एक नया मोड़ आ गया है। हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या उनकी पत्नी सोनम ने ही कराई थी। उसने उत्तर प्रदेश में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। वारदात में शामिल तीन हमलावरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मेघालय की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आई नोंगरांग ने सोमवार (9 जून) को बताया कि इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान उनकी पत्नी द्वारा भाड़े पर बुलाए गए हमलावरों ने हत्या कर दी। डीजीपी ने कहा कि पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि तीन अन्य आरोपियों को रात भर चले अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

मेघालय DGP ने कहा, "एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से और दो अन्य आरोपियों को एसआईटी ने इंदौर से पकड़ा।" उन्होंने कहा, "सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।" नोंग्रांग ने कहा कि गिरफ्तार लोगों ने कबूल किया है कि उन्हें रघुवंशी की पत्नी ने हत्या के लिए किराए पर लिया था। उन्होंने कहा, "अपराध में शामिल कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्य प्रदेश में अभियान अभी भी जारी है।"

आई नोंगरांग ने कहा, "मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के पर्यटक राजा रघुवंशी की हत्या में कथित रूप से उसकी पत्नी शामिल थी, जिसने भाड़े के हत्यारे बुलाए थे।" डीजीपी ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि रातभर की छापेमारी के बाद तीन अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।


उन्होंने बताया, "एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया और दो अन्य आरोपियों को विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इंदौर से पकड़ा।" नोंगरांग ने बताया, "सोनम ने उत्तर प्रदेश के नंदगंज थाने में आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"

डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों ने खुलासा किया है कि सोनम ने रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें भाड़े पर बुलाया था। उन्होंने कहा, "अपराध में संलिप्त कुछ और लोगों को पकड़ने के लिए मध्यप्रदेश में अभियान अब भी जारी है।"

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा ने राज्य और देश को झकझोर देने वाले इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की सराहना की। उन्होंने x पर पोस्ट कर कहा, "राजा हत्याकांड में सात दिन के भीतर मेघालय पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है... मध्यप्रदेश के तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है तथा एक और हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अब भी जारी है।"

सोनम ने अपनी भाई से की थी बात

यह भी पता चला है कि सोनम रघुवंशी ने रविवार देर रात अपने भाई गोविंद को फोन करके बताया कि वह उत्तर प्रदेश में है। 7 जून को एक टूरिस्ट गाइड ने दावा किया था कि इंदौर के हनीमून कपल राजा और उनकी पत्नी सोनम के साथ मेघालय के सोहरा इलाके से लापता होने के दिन तीन लोग थे। एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि गाइड ने पुलिस को यह जानकारी दी थी। जबकि यह कपल 23 मई को लापता हो गया था। वहीं, राजा का शव 2 जून को वेइसाडोंग फॉल्स के पास एक घाटी में मिला था।

उसके शरीर से एक सोने की अंगूठी और एक गले की चेन गायब पाई गई, जिससे संदेह और बढ़ गया कि उसकी हत्या की गई है। इसके एक दिन बाद, पास में एक खून से सना हुआ चाकू मिला। दो दिन बाद, कपल द्वारा इस्तेमाल किए गए रेनकोट जैसा ही एक रेनकोट सोहरारिम और उस घाटी के बीच मावकमा गांव में मिला, जहां राजा का शव मिला था।

ये भी पढ़ें- IMD Rain Alert: भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत! देश के इन इलाकों में बारिश के साथ आंधी का अलर्ट जारी

जब सोनम की तलाश चल रही थी, तो होमस्टे में से एक के सीसीटीवी फुटेज में उसे इसी तरह का रेनकोट पहने हुए दिखाया गया। नवविवाहिता का किराए का स्कूटर सोहरारीम में मिला, जो मावलखियात में पार्किंग स्थल से कई किलोमीटर दूर है। उसमें चाबी लगी हुई थी। एक एसपी की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल और चार डीएसपी की सहायता से मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।