Get App

Khan Sir Marriage News: खान सर ने गुपचुप कर ली शादी! खुद किया ऐलान, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया

Khan Sir Marriage News: मशहूर यूट्यूबर और बिहार के टीचर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। 2 जून को पटना में रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें आमंत्रित लोगों को डिजिटल निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। अपने शिक्षण कौशल और ऑनलाइन बड़ी संख्या में फॉलोइंग के लिए मशहूर खान सर ने एक वीडियो में अपने छात्रों के साथ यह खबर शेयर की, जिसमें उन्होंने अपनी गुपचुप शादी के पीछे की परिस्थितियों के बारे में बताया

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड May 27, 2025 पर 2:31 PM
Khan Sir Marriage News: खान सर ने गुपचुप कर ली शादी! खुद किया ऐलान, जानें कौन हैं उनकी दुल्हनिया
Khan Sir Marriage News: खान सर की शादी का रिसेप्शन 2 जून को पटना में होगा

Khan Sir Marriage News: लोकप्रिय यूट्यूबर और बिहार के मशहूर टीचर खान सर ने गुपचुप शादी कर ली है। युवाओं के बीच लोकप्रिय खान सर ने अपनी शादी का खुलासा अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो में की है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने खुद अपने कोचिंग सेंटर में पढ़ाते समय अपने शादीशुदा होने का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच शादी रचा ली है। 'न्यूज 18' के मुताबिक, अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए एक वीडियो में खान सर ने यह बताया है कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान उन्होंने शादी की। बताया जा रहा है कि उनका निकाह बिहार की ही एक लड़की के साथ हुआ है।

इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जून को पटना में रिसेप्शन होने वाला है, जिसमें आमंत्रित लोगों को डिजिटल निमंत्रण भेजे जा रहे हैं। वीडियो में खान सर ने बताया कि उनकी शादी की तारीख तय हो गई थी, लेकिन उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया। बढ़ते हालात को देखते हुए खान सर ने शादी में किसी को भी न बुलाने का फैसला किया, क्योंकि उन्होंने निजी समारोहों से ज्यादा देश को प्राथमिकता दी।

बिहार की राजधानी पटना से ताल्लुक रखने वाले खान सर ने अपने छात्रों से आगे कहा, "मैंने आप सभी को पहले ही बता दिया है क्योंकि मेरा अस्तित्व आप सभी की बदौलत है। 2 जून को रिसेप्शन के बाद मैं 6 जून को अपने सभी छात्रों के लिए एक खास शादी की दावत का आयोजन करूंगा।" उनके छात्र और अधिक जानने के लिए उत्सुक थे।

अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि "मेरी शादी की तारीख तय हो गई थी। इसी दौर में पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध शुरू हो गया, जिस कारण सादे तरीके से शादी की गई। मेरे छोटे भाइयों ने मां से कह कर मेरी शादी करा दी। मां की बात टाली नहीं जा सकती थी।" खान सर ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने सबसे पहले अपने छात्रों को सूचित किया, जो उनके साथ उनके करीबी रिश्ते का संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें