Kunal Kamra Row News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार (24 मार्च) को कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा की डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर की गई टिप्पणी गलत है। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। सीएम ने कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। फडणवीस ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को एक गीत के माध्यम से अपमानित करने की कोशिश की है। यह गलत है। हम इसकी निंदा करते हैं, ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
सीएम ने कहा कि कुणाल कामरा को यह समझना चाहिए कि 2024 के चुनाव में जनता ने साफ कर दिया है कि कौन गद्दार है और कौन खुद्दार है। दिवंगत शिवसेना प्रमुख हिंदू उदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे की विरासत एकनाथ शिंदे के पास है। उन्होंने कहा कि जनता ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है। इसलिए कोई भी स्टैंडअप कॉमेडियन खड़ा होकर उन्हें इस तरह गद्दार नहीं कह सकता। जनता ने यह दिखा दिया है कि जिन्होंने गद्दारी की, जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे के विचारों के साथ विश्वासघात किया, उन्हें जनता ने घर भेज दिया है।
फडणवीस ने आगे कहा कि मैं मानता हूं किसी को भी कॉमेडी करने का अधिकार है, व्यंग्य कसने का भी अधिकार है। हमारे ऊपर भी चाहें जितना व्यंग्य कसिए, इसमें किसी को भी कोई दर्द नहीं है। लेकिन अगर कोई जानबूझकर इतने बड़े नेताओं को अपमानित और बदनाम करता है, तो मुझे लगता है कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, वह उसके खिलाफ की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। जिस तरह से वे संविधान का फोटो दिखाकर एक्स पर पोस्ट कर रहे हैं, यह वही लाल संविधान है जिसे राहुल गांधी दिखाते हैं। यह संविधान न तो राहुल गांधी और न ही कुणाल कामरा ने पढ़ा है।
सीएम ने कहा कि ऐसे संविधान की तस्वीर लेकर आप अपनी गलती को सही नहीं ठहरा सकते, क्योंकि इसी संविधान में कहा गया है कि सबकी आजादी का सम्मान होना चाहिए। लेकिन इसकी भी सीमाएं हैं। जब यह आज़ादी दूसरों की आजादी पर आक्रमण करती है, तो ऐसी स्वतंत्रता पर मर्यादाएं भी आती हैं। आप दूसरों की आजादी या उनके विचारों पर आक्रमण नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा कि इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी का संविधान दिखाकर आप अपने गलत कामों से नहीं बच सकते। मुंबई पुलिस ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज की।