Kunal Kamra Sparks Row: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार (24 मार्च) को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में उन्होंने नाम लिए बगैर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर 'गद्दार' शब्द के जरिए कटाक्ष किया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के कार्यकर्ता खार में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं।