OMG! 75 घंटे में 4189 किमी का सफर, जानिए देश की सबसे लंबी ट्रेन का पूरा रूट

India Longest Train Route: विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी ट्रेन है, जो 4,200 किलोमीटर का सफर तय करती है। यह ट्रेन 9 राज्यों से होकर गुजरते हुए 75 घंटे में कन्याकुमारी पहुंचती है। इसे 2013 में स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती पर शुरू किया गया था।

अपडेटेड Dec 07, 2025 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
India Longest Train Route: विवेक एक्सप्रेस अपने लंबे सफर के दौरान कुल 57 स्टेशनों पर रुकती है।

India Longest Train Route: क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इसके बारे में कुछ रोचक तथ्य। यह ट्रेन 9 राज्यों से होकर गुजरती है और 4,000 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी तय करती है। सफर के दौरान यह कुल 59 प्रमुख स्टेशनों पर रुकती है, जिनमें उत्तर-पूर्व से लेकर दक्षिण तक के शहर और कस्बे शामिल हैं। इस लंबी यात्रा के दौरान यात्री भारत की विविधता का असली अनुभव ले सकते हैं – पहाड़, मैदान, नदी-तालाब, तटीय इलाके और बड़े शहर।

अगर अभी भी पूरी तस्वीर समझ में नहीं आई, तो ये रिपोर्ट आपको बताएगी कि ये ट्रेन कहां से शुरू होकर कहां तक जाती है, कौन-कौन से स्टेशनों से गुजरती है और कैसे यह यात्रियों को देश के हर कोने की झलक दिखाती है। भारतीय रेलवे के नेटवर्क और ट्रेन यात्रा की ये सबसे लंबी यात्रा सच में बेहद रोमांचक और अनोखी है।

9 राज्यों से होकर गुजरती है विवेक एक्सप्रेस


ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से अपनी यात्रा शुरू करती है और नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु से होकर गुजरती है। इस तरह यह ट्रेन भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से से लेकर दक्षिणी छोर तक पूरे देश का विस्तार दिखा देती है। सफर के दौरान यात्रियों को पहाड़, मैदान, जंगल, शहर और समुद्री इलाकों – हर तरह के नजारे देखने को मिलते हैं।

57 स्टेशनों पर रुकती है ये ऐतिहासिक ट्रेन

विवेक एक्सप्रेस अपने लंबे सफर के दौरान कुल 57 स्टेशनों पर रुकती है। रास्ते में यह न्यू तिनसुुकिया, नाहरकटिया, सिमालुगुरी, मारियानी, फुरकाटिंग, दीमापुर, दीफू, लुमडिंग, होजाई, गुवाहाटी, न्यू अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, कोलकाता, खड़गपुर और विशाखापत्तनम जैसे बड़े स्टेशनों से होकर गुजरती है।

केरल से तमिलनाडु तक का सफर

इसके बाद ट्रेन ओडिशा और आंध्र प्रदेश के खूबसूरत तटीय रास्तों से गुजरते हुए तमिलनाडु और फिर केरल में प्रवेश करती है। यहां यह पालक्काड, त्रिशूर, एर्नाकुलम, कोट्टायम, कोल्लम और तिरुवनंतपुरम जैसे प्रमुख स्टेशनों से होती हुई दोबारा तमिलनाडु के नागरकोइल पहुंचती है और अंत में अपनी यात्रा कन्याकुमारी पर पूरी करती है।

सोशल मीडिया पर छाया ट्रेन का वर्चुअल सफर

इन दिनों इस ट्रेन का वर्चुअल रूट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। लोग इस वीडियो के जरिए भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा को एक झलक में देख पा रहे हैं। यह ट्रेन न सिर्फ दूरी के मामले में खास है, बल्कि भारत की विविधता और भौगोलिक सुंदरता की भी अनोखी तस्वीर पेश करती है।

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए ये टॉप सवाल, A to Z तक जानिए पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।