Get App

महाराष्ट्र की कलयुगी मां! 19 साल की युवती ने चलती बस में बच्चे को दिया जन्म, फिर नवजात को फेंका बाहर, मासूम की मौत

Maharashtra Shocker: मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार (15 जुलाई) सुबह करीब साढ़े छह बजे महाराष्ट्र के पाथरी-सेलु रूट की है। एक नागरिक ने देखा कि कपड़े में लिपटी कोई चीज बस से बाहर फेंकी गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। सड़क पर बस से नीचे फेंके जाने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Jul 16, 2025 पर 10:26 AM
महाराष्ट्र की कलयुगी मां! 19 साल की युवती ने चलती बस में बच्चे को दिया जन्म, फिर नवजात को फेंका बाहर, मासूम की मौत
Maharashtra Shocker: यह घटना मंगलवार (15 जुलाई) सुबह लगभग 6.30 बजे मुंबई के पाथरी-सेलु रोड पर हुई

Maharashtra Shocker: महाराष्ट्र के परभणी में 19 वर्षीय युवती ने चलती बस में बच्चे को जन्म दिया। लेकिन उसने और उसका पति होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया जिससे बच्चे की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार (15 जुलाई) सुबह करीब साढ़े छह बजे पाथरी-सेलु रोड की है। एक नागरिक ने देखा कि कपड़े में लिपटी कोई चीज बस से बाहर फेंकी गई जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। सड़क पर बस से नीचे फेंके जाने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि, ‘‘रितिका ढेरे नाम की युवती संत प्रयाग ट्रैवल्स की स्लीपर कोच बस में अल्ताफ शेख (जो उसका पति होने का दावा कर रहा था) के साथ पुणे से परभणी जा रही थी" उन्होंने कहा, "यात्रा के दौरान गर्भवती युवती को प्रसव पीड़ा हुई और उसने एक लड़के को जन्म दिया। हालांकि, कपल ने नवजात शिशु को कपड़े में लपेटा और बस से बाहर फेंक दिया।"

स्लीपर बस के ड्राइवर ने देखा कि खिड़की से कुछ बाहर फेंका गया है। जब उसने इसके बारे में पूछा तो शेख ने उसे बताया कि उसकी पत्नी का जी मचल रहा था जिसके कारण उसने उल्टी की थी। अधिकारी ने बताया, "इस बीच जब सड़क पर एक व्यक्ति ने बस से फेंकी गई चीज देखी, तो उसने करीब जाकर देखा और एक बच्चे को देखकर दंग रह गयाउसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।"

बच्चे को पालने में असमर्थ था कपल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें