'मरीज को मार दो, तुम्हें ऐसे लोगों से निपटने की आदत है' Covid महामारी के दौरान सीनियर सर्जन ने जूनियर डॉक्टर से कही ये बात, FIR हुई दर्ज

गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। निरीक्षक दिलीप गाडे ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पुलिस ने देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है

अपडेटेड May 29, 2025 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
Covid महामारी के दौरान सीनियर सर्जन ने जूनियर डॉक्टर से कही ये बात, FIR हुई दर्ज (FILE PHOTO)

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने 2021 में महामारी के दौरान एक सहकर्मी को Covid-19 पीड़ित मरीज को “मारने” का निर्देश देने के आरोप में FIR दर्ज की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप सामने आई थी, जिसमें आरोपी डॉ. शशिकांत देशपांडे (जो उस समय लातूर के उदगीर सरकारी अस्पताल में अतिरिक्त जिला सर्जन थे) और डॉ. शशिकांत डांगे (जो एक Covid-19 केयर सेंटर में तैनात थे) के बीच कथित बातचीत थी।

सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रही यह क्लिप कथित तौर पर 2021 में ल-19 संकट के चरम के समय की है, जब अस्पताल मरीजों से भरे हुए थे और संसाधन कम थे। 53 साल के दयामी अजीमुद्दीन गौसुद्दीन की मरीज पत्नी कौसर फातिमा बाद में बीमारी से ठीक हो गई थी।

बातचीत में डॉ. देशपांडे कथित तौर पर यह कहते हुए सुने गए, “किसी को भी अंदर जाने की इजाजत मत दो, बस उस दयामी (नाम की) महिला को मार दो।” इस पर डॉ. डांगे ने सावधानीपूर्वक जवाब देते हुए कहा कि ऑक्सीजन सपोर्ट पहले ही कम कर दी गई थी।


गौसुद्दीन की शिकायत के आधार पर उदगीर शहर पुलिस ने 24 मई को देशपांडे के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य करने और अन्य अपराधों के कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया।

निरीक्षक दिलीप गाडे ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि पुलिस ने देशपांडे का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है, उन्हें नोटिस जारी किया है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ऑडियो क्लिप की प्रामाणिकता की जांच कर रही है।

पुलिस ने डॉ. डांगे को भी नोटिस जारी किया है। गाडे ने कहा, “वह जिले से बाहर हैं और कल आएंगे। उसके बाद हम उनका मोबाइल फोन जब्त करेंगे और जांच करेंगे।”

FIR के अनुसार, शिकायतकर्ता ने कहा कि 2021 में महामारी के दौरान उनकी पत्नी कौसर फातिमा (तब 41 साल की) कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गई थीं।

उन्हें 15 अप्रैल, 2021 को उदगीर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और अस्पताल के प्रबंधन के तहत नांदेड़ रोड पर एक नेत्र अस्पताल के सामने एक इमारत में कोविड-19 उपचार प्रदान किया जा रहा था। डॉ. डांगे उस सेंटर में कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे थे।

महिला वहां 10 दिन तक भर्ती रही। भर्ती होने के सातवें दिन, उसका पति दोपहर का खाना खाते समय डॉ. डांगे के पास बैठा था।

उसी समय, डॉ. डांगे को डॉ. देशपांडे का फोन आया, उन्होंने फोन स्पीकर पर रख दिया और अस्पताल के मामलों के बारे में बातचीत जारी रखी।

फोन कॉल के दौरान, डॉ. देशपांडे ने कितने बेड हैं, उसके बारे में पूछताछ की।

जब डॉ. डांगे ने उसे बताया कि कोई भी बेड खाली नहीं है, तो उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसने डॉ. देशपांडे को यह कहते हुए साफतौर से सुना था, “दयामी मरीज को मार डालो। तुम्हें ऐसे लोगों से निपटने की आदत है।”

व्यक्ति की शिकायत के अनुसार, बातचीत के दौरान उसने कथित तौर पर जाति-आधारित गाली भी दी।

उस व्यक्ति ने कहा कि वह सदमे में था, लेकिन उस समय चुप रहना ही बेहतर समझा, क्योंकि उसकी पत्नी का अभी भी इलाज चल रहा था। कुछ दिनों बाद, उसकी पत्नी ठीक हो गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

हालांकि, दो मई, 2025 को कथित बातचीत की ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई।

व्यक्ति ने कहा कि वही परेशान करने वाली टिप्पणियां दोबारा सुनने से उसे गहरा दुख पहुंचा है और उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, खासकर अपमानजनक जाति-संबंधी टिप्पणियों के कथित इस्तेमाल से, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Covid-19: क्या इस बार भी चीन से फैलेगा कोरोना का कहर? अमेरिका में मिले नए वेरिएंट NB.1.8.1 का लिंक मिला!

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 29, 2025 6:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।