Maharashtra News: महाराष्ट्र के अंबरनाथ से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक आदमी एक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रहा है। बच्चा लगभग 11-12 साल का है और आदमी उसे बुरी तरह मार रहा है। जानकारी के मुताबिक, महज लिफ्ट का दरवाजा बंद करने की वजह से आदमी ने उसे खूब मारा। हालांकि नाबालिग ने लिफ्ट का दरवाजा इसलिए बंद कर दिया क्योंकि उसने आदमी को लॉबी में नहीं देखा था। यह घटना 4 जुलाई को शाम करीब 5 बजे हुई। सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखाई देता है कि, सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग उसे रोकने के लिए आगे आते है फिर भी आदमी लॉबी में भी लड़के पर हमला करता रहा।