Get App

Video: बारिश में 10 करोड़ की रोल्स-रॉयस का बुरा हाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोलकाता का ये वीडियो

कोलकाता में लगातार हो रही भारी बारिश से शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए हैं और दुर्गा पूजा की तैयारियों पर असर पड़ा है। बीते दिन सात घंटों में 250 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस बीच, दक्षिण कोलकाता की सड़क पर पानी में फंसी एक रोल्स-रॉयस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 3:48 PM
Video: बारिश में 10 करोड़ की रोल्स-रॉयस का बुरा हाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कोलकाता का ये वीडियो
इस वीडियो पर यूजर्स कई कमेंट कर रहे हैं

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने वहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। कोलकाता में बीते दिन सात घंटों में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए है। वहीं बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर डाला है। इसी बीच, दक्षिण कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में दक्षिण कोलकाता में सड़क पर पानी में फंसी रोल्स-रॉयस कार कार नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में देखा गया कि 10 करोड़ से ज्यादा कीमत वाली रोल्स-रॉयस घोस्ट पानी में फंसी हुई है, जबकि साथ चल रही एक टाटा कार बिना किसी दिक्कत के जलभराव वाली सड़कों पर आगे बढ़ रही है। वीडियो में ड्राइवर मजाकिया अंदाज में कहता है कि उसकी 10 लाख की टाटा कार, महंगी लग्जरी गाड़ी से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस वीडियो पर यूजर्स कई कमेंट कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें