पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश ने वहां लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में अब भी पानी भरा हुआ है। कोलकाता में बीते दिन सात घंटों में 250 मिमी से ज्यादा बारिश हुई। शहर के ज्यादातर इलाके जलमग्न हो गए है। वहीं बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर भी असर डाला है। इसी बीच, दक्षिण कोलकाता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।