Monsoon in India: मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon 2025) अगले 4–5 दिनों में केरल पहुंच सकता है। इसका मतलब है कि इस बार मानसून सामान्य तारीख 1 जून से पहले ही दस्तक देगा यानी 24-25 मई तक। अगर ऐसा होता है, तो यह 2009 के बाद मानसून की सबसे जल्दी एंट्री मानी जाएगी। 2009 में भी मानसून 23 मई को केरल पहुंचा था।
