Monsoon 2025 : देश के कई हिस्सों में मानसून ने समय से पहले दस्तक दे दिया है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने समय से एक हफ्ते पहले दस्तक दे दी है और महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में बीते कुछ दिनों से जमकर बारिश हो रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जून में बारिश को लेकर एक बड़ा अनुमान जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल जून में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इस बार जून में 104 फीसदी से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। 106 फीसदी लॉन्ग रेंज अनुमान है।