MP Video: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती

पीड़ित ने कहा कि कतार में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसकी बारी आई, तो डॉक्टर ने उसे लात और थप्पड़ मारे, जबकि अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बारी से पहले आया था, जिसके कारण डॉक्टर के साथ बहस हुई। रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार 17 अप्रैल को हुई, जब जोशी अपनी पत्नी की मेडिकल जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल गए थे

अपडेटेड Apr 20, 2025 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
MP: छतरपुर के जिला अस्पताल में 70 साल के बुजुर्ग को डॉक्टर ने पीटा और घसीटा, पीड़ित ने बताई आपबीती

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक चौंकाने वाली घटना हुई, जहां जिला अस्पताल में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर एक 70 साल के बुजुर्ग की पिटाई कर दी। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अस्पताल का स्टाफ और पीड़ित घटनाक्रम के बारे में विरोधाभासी बातें कह रहे हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के अनुसार, नौगांव कस्बे के रहने वाले 70 साल के उद्धव सिंह जोशी नाम के कमजोर बुजुर्ग व्यक्ति को दो लोग अस्पताल परिसर में घसीटते हुए ले जा रहे हैं।

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, पीड़ित ने कहा कि कतार में लंबे समय तक इंतजार करने के बाद जब उसकी बारी आई, तो डॉक्टर ने उसे लात और थप्पड़ मारे, जबकि अस्पताल के अधिकारियों ने दावा किया कि बुजुर्ग व्यक्ति अपनी बारी से पहले आया था, जिसके कारण डॉक्टर के साथ बहस हुई।


रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना गुरुवार 17 अप्रैल को हुई, जब जोशी अपनी पत्नी की मेडिकल जांच के लिए छतरपुर के जिला अस्पताल गए थे।

इस घटना को बताते हुए जोशी ने कहा कि वह भी दूसरे लोगों की तरह कतार में इंतजार कर रहे थे, तभी डॉक्टर ने उन पर हमला कर दिया। जोशी के अनुसार, भीड़ को देखकर डॉक्टर ने उनसे पूछा कि वे कतार में क्यों खड़े हैं।

जब उसने अपनी सफाई देने की कोशिश की तो डॉक्टर ने उसे कथित तौर पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद डॉक्टर ने उसे अस्पताल परिसर के अंदर खींच लिया। उसने आगे आरोप लगाया कि अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि उसने लाइन तोड़ी है।

जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए आरोप लगाया, "मैं टाइम स्लॉट स्लिप मिलने के बाद काफी देर तक कतार में खड़ा रहा। जब मेरी बारी आई, तो डॉ. राजेश मिश्रा ने आपत्ति जताई और फिर मुझे थप्पड़ और लात मारी।"

हालांकि, उनके आरोपों का खंडन करते हुए सिविल सर्जन जी.एल. अहिरवार ने कहा कि वहां भीड़भाड़ थी और डॉ. मिश्रा ने इसलिए आपत्ति जताई क्योंकि जोशी ने कतार तोड़ी थी।

NDTV से बात करते हुए डॉ. अहिरवार ने कहा, "शुरू में डॉक्टर ने दावा किया कि मरीज ने अभद्र व्यवहार किया। हालांकि, वीडियो में डॉक्टर का अस्वीकार्य और शर्मनाक व्यवहार साफ तौर पर दिख रहा है। हमने तुरंत विभागीय जांच के आदेश दिए। नोटिस जारी कर दिया गया है और जांच समिति के सदस्य आ रहे हैं।"

फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Video: तेल की गड़बड़ी का विरोध करना पड़ा भारी, पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट का वीडियो वायरल

 

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 20, 2025 11:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।