मध्य प्रदेश के शहडोल से दोस्ती, प्यार और फिर शादी की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जिसने सिर्फ 6 महीने के भीतर एक भयानक मोड़ ले लिया। करीब दो साल पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबूक के जरिए हुई दोस्ती प्यार में बदली फिर दोनों लिव-इन-रिलेशनशिप में रहे, इसके बाद एक दूसरे से शादी कर ली। लेकिन करीब 6 महीने पहले हुई यह शादी एक खौफनाफ हत्या की साजिश का रूप लेकर एक साथ कई जिंदगियों को तबाह कर गई।
धनपुरी पुलिस ने 27 साल के सुरेश बैगा निवासी डोंगरा टोला वार्ड नंबर 3 चौकी देवहरा, थाना चचाई जिला अनूपपुर की हत्या के मामले में 27 साल की राधा कोल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी खेम सिंह ने बताया कि युवक की हत्या उसकी प्रेमिका से पत्नी बनी राधा कोल ने गला घोंट कर की है। उसने पुलिस को गुमराह करते हुए पहले हत्या की वारदात को छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
आरोपी पत्नी राधा ने पुलिस को बताया कि 21 अप्रैल की रात करीब 9 बजे उसका पति सुरेश घर आया, वह शराब के नशे में धुत था। उसने बताया "मैं अपनी बेटी के साथ घर में थी। वह घर आते ही मेरे साथ गाली गलौच करने लगा। मोहल्ले के लोगों ने यह देखा, इसके बाद भी मैं उसे घर के अंदर ले गई और बिस्तर पर लिटा दिया।"
राधा ने आगे बताया, "मैं वहीं बिस्तर के पास बैठकर अपनी 5 साल की बेटी के बाल संवार रही थी, तभी सुरेश अचानक उठा और उसने मुझे लात से मारने की कोशिश की, मैं हटी तो चोट मेरी बेटी को लग गई। वह रोते हुए पास में ही अपनी नानी के घर के चली गई और सुरेश मेरे साथ फिर गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगा। इसी दौरान मैंने उसका गला, नाक और मुंह दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।"
राधा ने पुलिस को बताया कि वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता था और उसके चरित्र पर भी शक करता था, जिससे तंग आकर उसने सुरेश की हत्या कर दी है।
करीब 2 साल पहले फेसबुक से हुई थी मुलाकात
राधा ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पहले ही हो चुकी है। उसकी एक बेटी भी है। पति से अनबन होने के कारण वह अपने मायके धनपुरी में आकर रहने लगी और यहां मजदूरी करके अपना जीवन यापन करने लगी।
उसने बताया, "करीब 2 साल पहले फेसबुक के जरिए मेरी मुलाकात सुरेश से हुई। मैंने उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और उसने एक्सेप्ट कर ली। इसके बाद हम दोनों की बातचीत होने लगी। सुरेश ने बताया कि उसकी भी शादी हो चुकी है, लेकिन पत्नी से नहीं बनने के कारण वह बाहर आकर मजदूरी करता है।"
आरोपी महिला ने बताया कि इसके बाद हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और हम अक्सर मिलने लगे। सुरेश धनपुरी से ही लगे गांव डोंगराटोला का रहने वाला था। हमारी नजदीकियां बढ़ने के बाद सुरेश बिलासपुर से वापस आ गया और धनपुरी में ही रहकर राजमिस्त्री का काम करने लगा। पिछले एक साल तक हम दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था।