नोएडा का मैनेजर बना 'कूल बॉस', छुट्टी के लिए दिया ऐसा जवाब कि सोशल मीडिया पर हुआ वायरल!

कनिका ने जैसे ही यह पोस्ट लिंक्डइन पर डाला, लोगों के रिएक्शन का सैलाब उमड़ पड़ा। कुछ ने तो इसे 'फर्जी' बताकर मजाक उड़ाया, तो किसी ने अपने दुखभरे किस्से सुनाए। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि, 'यह सब फिक्शन है, भाई! जागो, तुम्हारी छुट्टी तो रिजेक्ट हो गई

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 12:49 PM
Story continues below Advertisement
बॉस ने छुट्टी मंजूर करते हुए लिखा, 'छुट्टी मंजूर है। अपनी यात्रा में खूब मौज लो और बेवजह का टेंशन मत लेना

आमतौर लाखों एंप्लॉयीज को छुट्टी लेने के लिए अपने बॉस के सामने न जाने क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ते है फिर भी उनकी छुट्टियां अप्रूव नहीं होती है। हालांकि, नोएडा की एक प्रोफेशनल कनिका रैना के मैनेजर ने कुछ ऐसा कर दिया कि दुनिया 'वाह-वाह' करने लगी। बॉस के साथ कनिका की चैट का एक छोटा सा स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल है। और लोग उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये लिख रहे हैं कि इससे यह साबित हो गया कि कुछ बॉस अभी भी इस दुनिया में बचे हैं जो 'Work-life balance' में यकीन रखते हैं।

'टेंशन मत लो, मैं हूं ना!'

मामला कुछ यूं है कि कनिका ने 12 से 14 अगस्त तक की छुट्टी मांगी, ताकि 15 अगस्त की छुट्टी और वीकेंड के साथ एक लंबी छुट्टी मिल सके। इस पर उनके मैनेजर सौरभ गुप्ता का जवाब किसी फिल्मी डायलॉग से कम नहीं था। उन्होंने छुट्टी मंजूर करते हुए लिखा, 'छुट्टी मंजूर है। अपनी यात्रा में खूब मौज लो और बेवजह का टेंशन मत लेना। तुम्हारी गैर-मौजूदगी में हम सब संभाल लेंगे, चियर्स।'


इंटरनेट पर रिएक्शंस का सैलाब

कनिका ने जैसे ही यह पोस्ट लिंक्डइन पर डाला, लोगों के रिएक्शन का सैलाब उमड़ पड़ा। कुछ ने तो इसे 'फर्जी' बताकर मजाक उड़ाया, तो किसी ने अपने दुखभरे किस्से सुनाए। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि, 'यह सब फिक्शन है, भाई! जागो, तुम्हारी छुट्टी तो रिजेक्ट हो गई।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं तो डींग नहीं मार रहा, लेकिन मेरे मैनेजर मुझे पैर टूटने पर भी सिर्फ एक दिन की छुट्टी देते हैं, वह भी सारे सबूत देने के बाद।'

एक यूजर ने कनिका के बॉस की तारीफ करते हुए लिखा, 'क्या बॉस हैं! ऐसा जवाब सुनकर तो काम करने का मन और भी करेगा।' सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने बॉस सौरभ गुप्ता की तारीफ की।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #Noida

First Published: Aug 17, 2025 12:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।