हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इन दिनों एक गंभीर विवाद में घिर चुकी हैं। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति को दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक अधिकारी से था, जो खुफिया एजेंसी से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन इलाके से की गई है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे पांच दिन की हिरासत में भेज दिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ज्योति के पास रक्षा या सैन्य से जुड़ी कोई प्रत्यक्ष जानकारी नहीं थी, लेकिन वह संदिग्ध संपर्कों में थी। फिलहाल उसके लैपटॉप और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच चल रही है, जिससे यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसने कोई संवेदनशील जानकारी साझा तो नहीं की।
ज्योति का परिवार भी बहुत मुश्किलों से गुजरा है। उसके पिता हरीश मल्होत्रा बताते हैं कि जब ज्योति सिर्फ डेढ़ साल की थी, तब उसकी मां उसे एक चाइल्ड केयर सेंटर में छोड़कर चली गई। उसके बाद ज्योति की परवरिश उसके पिता और दादा-दादी ने की। उसके मां-बाप के बीच रिश्ते ठीक नहीं थे और बाद में उनका तलाक हो गया।
रात 2 बजे पहुंची घर, बस कपड़े लेकर गई
गिरफ्तारी के बाद एक रात वो अपने पिता के घर पुलिस के साथ सिर्फ कपड़े लेने आई। पिता का कहना है कि न तो उसने कोई बात की और न ही नमस्ते कहा, जैसा वो आम तौर पर करती थी। पिता अब भी उसकी बेगुनाही का दावा कर रहे हैं और कह रहे हैं कि पुलिस ने उनके मोबाइल और लैपटॉप भी जब्त कर लिए हैं।
पाक अधिकारियों से संदिग्ध संपर्क
जांच में सामने आया है कि ज्योति का संपर्क पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी से रहा है। बताया जा रहा है कि ये संपर्क उस समय बना जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था और भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि उसके पास रक्षा से जुड़ी संवेदनशील जानकारी नहीं थी, लेकिन वो उन लोगों के संपर्क में थी जो पाक खुफिया एजेंसियों से जुड़े हैं।
डिजिटल सबूतों की जांच जारी
पुलिस ने उसके लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है। अधिकारियों का कहना है कि इन उपकरणों की जांच से ये साफ होगा कि उसने क्या जानकारी साझा की और किस हद तक वो जासूसी गतिविधियों में शामिल थी।
सवालों के घेरे में सोशल मीडिया पर सितारा बनी ज्योति
‘ट्रैवल विद जो’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती थी और यात्रा से जुड़े वीडियो बनाती थी। अब यही पहचान जांच एजेंसियों की नजर में शक का विषय बन गई है। फिलहाल उसका इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद किया जा चुका है।