Panchkula Mass Suicide: हरियाणा के पंचकूला से सामूहिक खुदकुशी की एक बड़ी खबर सामने आई है। कर्ज और आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के सात लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक खुदकुशी कर ली। पंचकूला में खड़ी एक कार के अंदर देहरादून के एक ही परिवार के सात सदस्य मृत पाए गए। पुलिस ने मंगलवार (27 मई) को यह जानकारी दी। यह खुदकुशी कांड बुराड़ी आत्महत्या कांड की याद दिलाता है, जब भाटिया परिवार के 11 लोगों ने सामूहिक सुसाइड कर ली थी। एक ही परिवार के सातों सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के सेक्टर 27 में हुई।