Video Viral: सोशल मीडिया पर ट्रेन के अंदर कुछ यात्री के बीच मारपीट करने का तेजी से वायरल हो रहा है। ये वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के बनारस–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस का बताया जा रहा है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। वीडियो में ट्रेन के एक कोच के अंदर कुछ युवकों के बीच अचानक बहस शुरू हो गई, जो थोड़ी ही देर में मारपीट में बदल जाती है। इस दौरान ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने पूरी घटना अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
वायरल हो रहा वीडियो करीब 19 सेकंड के इस वीडियो में कई यात्री डरे हुए नजर आते हैं, क्योंकि झगड़े के बीच कुछ लोगों को गलती से चोट लग जाती है। वीडियो में एक महिला की आवाज भी सुनाई देती है, जो परेशान होकर पूछती है कि लोगों को क्यों मारा जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, बनारस–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में ये घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे हुई। जब इंटरसिटी एक्सप्रेस अमेठी रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी। अचानक हुई इस लड़ाई से ट्रेन के अंदर मौजुद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच जाती है। कुछ युवक आपस में लात-घूंसे चलाते नजर आते हैं, जबकि आसपास बैठे यात्री डर के कारण सहमे हुए दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि ये झगड़ा ट्रेन में चढ़ने और सीट को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही देर में बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया, जिससे ट्रेन का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं।
अमेठी रेलवे स्टेशन की गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP) चौकी के इंचार्ज फरीद खान ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद ही उन्हें इस झगड़े की जानकारी मिली। वहीं GRP के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने X पर पोस्ट कर कहा कि प्रतापगढ़ स्थित GRP थाना वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल लोगों की पहचान कर रहा है। उन्होंने आगे कहा, "लिखी हुई शिकायत के आधार पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।"