Viral Video: पिछले कुछ दिनों से इंडिगो अपनी उड़ानों में देरी और कैंसलेशन की परेशानी झेल रही है। वहीं हाल ही में इंडिगो फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टेक-ऑफ करने से पहले अचानक एक कबूतर अंदर विमान के अंदर आ जाता है, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए यात्रियों और क्रू में हलचल मच जाती है। ये घटना बेंगलुरु से वडोदरा जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा है। टेक-ऑफ से ठीक पहले विमान में आ पहुंचे इस कबूतर को देखकर कई यात्री हंस पड़े, जबकि कुछ लोग और क्रू सदस्य उसे बाहर निकालने की कोशिश में इधर-उधर दौड़ते दिखाई दिए।
वहीं कुछ देर के लिए इस घटना का हंगामा हुआ लेकिन ज्यादातर यात्रियों ने इसे मजाकिया अंदाज में लिया। ये पूरी घटना सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बन गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, क्रू मेंबर और कुछ यात्री उसे पकड़ने की कोशिश करते रहे, मानो बाहर जाने का रास्ता खोज रहा हो। कुछ यात्रियों और क्रू ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन कबूतर लगातार गलियारे में उछल-कूद करता रहा। ये पूरा वाकया फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने रिकॉर्ड कर लिया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर डाला गया, वह देखते ही देखते तेजी से वायरल हो गया।
ये वीडियो इंस्टाग्राम पर कर्ण पारेख नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था। इसे शेयर किए हुए करीब 6 दिन हो चुके हैं। पोस्ट में लिखा था, “फ्टाइट में का एक सरप्राइज गेस्ट आया। ये पल मजेदार भी था और सभी को हंसा भी गया। सच में मजा आ गया।”
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने मज़ाक में कहा, “अब उसके दोस्त इस घटना पर यकीन नहीं करेंगे।” दूसरे ने लिखा, “आज इस भाई ने 900 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने का फैसला कर लिया।” एक दूसरे यूजर ने कहा, “इसके पास तो बर्डिंग पास भी है। मजाक अलग, उम्मीद है कबूतर ठीक हो।” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए पूछा, “अब इंडिगो उससे एक्स्ट्रा वजन का चार्ज कैसे लेगी?” वहीं एक और यूजर ने लिखा, “बिना टिकट वाला मेहमान ऑन बोर्ड!”