Varanasi GangRape Case: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (11 अप्रैल) सुबह वाराणसी के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अपने संसदीय क्षेत्र में हुए एक सामूहिक बलात्कार मामले के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों ने इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में कहा गया है कि वाराणसी में एयरपोर्ट पर विमान से उतरे प्रधानमंत्री मोदी को पुलिस कमिश्नर, मंडलायुक्त और जिला मजिस्ट्रेट ने शहर में हाल ही में हुई गैंगरेप की घटना के बारे में जानकारी दी।