Get App

Snakes: बरसात में सोने से पहले ये काम भूल गए तो बिस्तर तक पहुंच जाएगा सांप!

Snakes: बरसात का मौसम ताजगी और ठंडक तो लाता है, लेकिन इसके साथ एक छुपा हुआ खतरा भी होता है। सोचिए, आप गहरी नींद में सो रहे हों और अचानक कोई खामोशी से बिस्तर पर आकर चढ़ जाए… बरसात में छोटी-सी लापरवाही कभी-कभी बड़ी मुसीबत और खतरा बन सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 9:26 AM
Snakes: बरसात में सोने से पहले ये काम भूल गए तो बिस्तर तक पहुंच जाएगा सांप!
Snakes: कॉमन करैत भारत के चार सबसे जहरीले सांपों में गिना जाता है।

बरसात का मौसम अपने साथ ठंडी फुहारें और ताजगी तो लाता है, लेकिन साथ ही कई तरह के खतरे भी लेकर आता है। इस मौसम में सबसे ज़रूरी है घर के अंदर और बाहर सफाई और सतर्कता बनाए रखना। छोटी-सी लापरवाही, जैसे बिना बिस्तर झाड़े सो जाना, आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है। बरसात के दिनों में कई जीव-जंतु अपने ठिकानों से बाहर निकल आते हैं और घरों तक पहुंच जाते हैं। यही वजह है कि इस समय विशेष सावधानी बरतना और आदतों को सही रखना बहुत जरूरी है। अगर आप हल्के में लेंगे तो ये लापरवाहियां आपको परेशानी में डाल सकती हैं।

बरसात के मौसम में चैन से सोना चाहते हैं तो छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज न करें और हर कदम पर सतर्क रहें। यही सावधानियां आपको सुरक्षित रखेंगी और इस मौसम का असली मजा लेने देंगी।

बारिश में सांपों की सक्रियता बढ़ जाती है

वन्यजीव विशेषज्ञों के मुताबीक, बरसात में जब जगह-जगह पानी भर जाता है, तो सांप अपने बिल छोड़कर सूखी और गर्म जगह की तलाश में निकल पड़ते हैं। इसी दौरान कॉमन करैत जैसे जहरीले सांप भी घरों तक पहुंच जाते हैं। ये सांप बिस्तर तक चढ़कर सोते हुए इंसान को डसने के लिए कुख्यात माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें