Silver Price: चांदी की कीमतों में जारी तेजी आगे भी बनी रह सकती है। मशहूर बुलियन डीलर आम्रपाली गुजरात के सीईओ चिराग ठक्कर का कहना है कि 2025 के अंत तक चांदी की कीमतों में करीब 18% से अधिक आ सकता है। उनका मानना है कि ग्लोबल लिक्विडिटी प्रेशर और रिटेल डिमांड में मजबूती की वजह से यह बाजार अभी और गर्म रह सकता है।