सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा के परिवार को करीब 16 लाख रुपए के वो गहने लौटा दिए, जो उन्होंने सोनम को शादी में दिए थे। सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कराना का आरोप है। इन गहनों में एक सोने की अंगूठी, चूड़ियां और एक हार शामिल हैं और राजा के परिवार ने सोनम को उनकी शादी के दौरान ये सब उपहार में दिए थे। हनीमून के लिए शिलांग रवाना होने से पहले सोनम ने अपने माता-पिता के घर पर ही सारे गहने छोड़ दिए थे और अपने साथ केवल मंगलसूत्र और अंगूठी ले गई थी, जो दोनों ही फिलहाल मेघालय पुलिस के पास हैं।
गोविंद ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने के जरिए ये सभी आभूषण सौंपते हुए कहा कि इन पर उनका कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वे राजा के परिवार ने उपहार में दिए थे और वे असल में उनके ही हैं। गोविंद ने कहा, "यह ठीक ही है कि ये गहने उन्हें लौटा दिए जाएं जिन्होंने इन्हें दिया था।"
इस बीच, सोनम के परिवार ने शादी के समय राजा को दिए गए किसी भी उपहार या कैश को वापस लेने से इनकार कर दिया है। सोनम के पिता ने कहा, "हमने अपनी बेटी की शादी कर दी - यह कन्यादान था। हमने जो दिया है, उसे वापस नहीं लेंगे।"
राजा हत्याकांड में दो आरोपियों को जमानत मिली
वहीं प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट डीकेके मिहसिल की अदालत ने राजा रघुवंशी हत्याकांड में दो कथित सह-आरोपियों को जमानत दे दी है। सहायक सरकारी वकील तुषार चंदा ने बताया कि मेघालय से भागने के बाद सोनम इंदौर में जिस फ्लैट में रह रही थी, उसके मालिक लोकेंद्र तोमर और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर अहिरवार को बुधवार को न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद जमानत मिल गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जमानत का विरोध किया था, लेकिन अदालत ने कुछ शर्तों के साथ जमानत दे दी। सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई।