इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में लगातार सामने आ रहे नए खुलासे इस मामले को और भी खौफनाक बनाते जा रहे हैं। ताजा जानकारी में सामने आया है कि राजा की पत्नी सोनम ने हनीमून पर जाने के लिए उससे 9 लाख रुपये ट्रांजैक्शन करवाए। इस रकम का एक बड़ा हिस्सा कथित तौर पर राजा की हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए गए थे। यानी सोनम ने राजा की मौत की सुपारी भी उसके ही पैसों से दी। आरोप है कि सोनम ने इस हत्याकांड को अपने आशिक राज कुशवाहा के साथ मिलकर अंजाम दिया।
हनीमून के नाम पर ली गई थी 9 लाख की रकम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिलांग में हनीमून ट्रिप से ठीक पहले सोनम ने अपने पति राजा रघुवंशी से कुल 9 लाख रुपए निकलवाए। ये रकम सोनम ने ‘होटल बुकिंग और यात्रा खर्च’ के नाम पर मांगी थी, लेकिन शक जताया जा रहा है कि इस रकम का बड़ा हिस्सा कॉन्ट्रैक्ट किलर की सुपारी में इस्तेमाल किया गया।
होटल की जगह लॉज बुकिंग पर हुआ था झगड़ा
इस ट्रिप में सोनम ने एक होटल के नाम पर साधारण लॉज बुक किया, जिसे लेकर राजा और उसके बीच तीखी बहस भी हुई थी। बताया जा रहा है कि लॉज की बुकिंग और उसकी लोकेशन को लेकर राजा को शक हुआ था। जब उसने सवाल उठाए, तो सोनम ने सारा दोष लॉज ऑपरेटर पर डाल दिया। सोनम का दावा था कि लॉज मालिक ने कोई पुरानी तस्वीरें दिखाकर बुकिंग के समय गुमराह किया।
सोनम ने की हत्यारों के लिए सारी व्यवस्था
सूत्रों के अनुसार, राजा की हत्या को अंजाम देने वाले सुपारी किलर की ठहरने, खाने और मूवमेंट की पूरी व्यवस्था सोनम ने स्थानीय स्तर पर पहले से कर रखी थी। राजा और सोनम के बीच ट्रिप के दौरान खर्चों को लेकर भी लगातार झगड़े हो रहे थे, क्योंकि सोनम छोटे टूर पर ज्यादा खर्च कर रही थी। यही बात उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा को बताई, जिसके बाद कथित तौर पर जल्द ही राजा की हत्या करने की बात तय हुई।
सोनम के बदले चेहरे की कहानी
मेघालय पुलिस का दावा है कि जैसे ही सोनम को राज कुशवाहा की गिरफ्तारी की खबर मिली, वह घबरा गई और परिवार को संपर्क कर उसने UP पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इससे पहले वह लगातार फरार थी और पुलिस की पकड़ से दूर।
अब मेघालय पुलिस सोनम और मध्य प्रदेश से पकड़े गए दूसरे आरोपियों की ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें शिलांग आएगी, जहां कोर्ट से उनकी रिमांड लेकर और ज्यादा पूछताछ की जाएगी।
राज कुशवाहा उर्फ राजू, इंदौर में सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। यहीं से दोनों की मुलाकात हुई और रिश्ता प्रेम में बदल गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनम और राज के बीच चल रहे प्रेम संबंध ही राजा रघुवंशी की हत्या की जड़ बने।
पुलिस को शक है कि सोनम और राज ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची और सोनम लगातार कॉन्ट्रैक्ट किलर को राजा की लाइव लोकेशन भेज रही थी। इसके साथ ही सोनम की और राज की फोन पर लंबी बातचीत भी जांच एजेंसियों के रडार पर है।