Credit Cards

Saurabh Rajput Murder Case: सौरभ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, डॉक्टर की पर्चा बदलकर कातिल मुस्कान ने खरीदी थी बेहोशी का इंजेक्शन

Saurabh Rajput Murder Case: चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे

अपडेटेड Mar 24, 2025 पर 9:13 AM
Story continues below Advertisement
Saurabh Rajput Murder Case: मुस्कान ने उषा मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदी थीं, जिस पर जांच के तहत छापा मारा गया था

Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, पति की कातिल मुस्कान रस्तोगी ने सौरभ की हत्या करने की पूरे प्लान के साथ शातिराना साजिश रची थी। उसने डॉक्टर के पर्चे से छेड़छाड़ कर यानि फर्जी पर्चे से मेडिकल स्टोर से नशीली और नींद की गोलियां खरीदी थी। उसने पति के प्रिस्क्रिप्शन में छेड़छाड़ करके दवाएं खरीदी थीं। अधिकारियों ने कहा कि मुस्कान ने उषा मेडिकल स्टोर से गोलियां खरीदी थीं, जिस पर रविवार (23 मार्च) को जांच के तहत छापा मारा गया था।

पुलिस ने बताया कि मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई, उसके शरीर के 15 टुकड़े कर दिए गए। फिर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया। मामले की जांच में सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के बीच विवाहेतर संबंध का पता चला।

मेरठ के ड्रग इंस्पेक्टर पीयूष शर्मा ने NDTV को बताया कि वे जांच कर रहे हैं कि उसे दवा कहां से मिली। वे पिछले दो वर्षों में सभी बिक्री के रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एंटीडिप्रेसेंट प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर बेचे जाते हैं और मेडिकल स्टोर को ऐसी बिक्री का रिकॉर्ड रखना होता है।


मेडिकल स्टोर के मालिक ने न्यूज आउटलेट को बताया कि मुस्कान ने अपने मोबाइल फोन पर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन दिखाया था। उन्होंने कहा कि नियम और कानून का पालन करने के बाद उन्हें दवा बेची गई।

जेल में बेचैनी में गुजर रही आरोपियों की रातें

सौरभ राजपूत की कथित हत्या के लिए जेल में बंद उसकी पत्नी और उसका प्रेमी गांजा नहीं मिलने के कारण बेचैन दिख रहे हैं। उनकी नींद तक हराम हो गई है। स्थानीय अदालत द्वारा मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद बुधवार से दोनों को चौधरी चरण सिंह जिला जेल में रखा गया है। जेल के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि दोनों अत्यधिक तनाव में दिख रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, "मुस्कान और साहिल ठीक से सो नहीं पा रहे हैं। दोनों खाने-पीने में भी ना-नुकुर कर रहे हैं।"

उनकी इस हालत पर कई तरह की बातें कहीं जा रही हैं। जेल अधिकारी मुस्कान और साहिल का नशे का आदी होना, इसकी वजह बताते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेल में आने के बाद नशीला पदार्थ नहीं मिलने से उनकी हालत बिगड़ने लगी है। दोनों को बेचैनी, घबराहट तथा दौरे पड़ने लगे हैं। जिला कारागार के वरिष्ठ अधिकारी वीरेश राज शर्मा का कहना है कि साहिल और मुस्कान दोनों काफी समय से गांजे का सेवन कर रहे हैं। ऐसे में अब मादक पदार्थों के नहीं मिलने के कारण बेचैनी की दिक्कत हो रही है और उन्हें रात को नींद भी नहीं आ रही है।

उन्होंने बताया कि साहिल और मुस्कान नशा करते हैं जिसका खुलासा पुलिस जांच में भी हो चुका है। एक सूत्र ने बताया कि जेल में बंद होने के बाद से दोनों आरोपियों से कोई मिलने नहीं आया। चार मार्च को मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत को कथित तौर पर मुस्कान और साहिल ने नशीला पदार्थ खिलाने के बाद चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी थी। फिर उसके शरीर के टुकड़े करके सीमेंट से भरे एक ड्रम में बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों हिमाचल प्रदेश में छुट्टियां मनाने चले गए और इस दौरान राजपूत के परिवार को अपने फोन से संदेश भेजकर गुमराह करते रहे।

इस मामले की सूचना 18 मार्च को पुलिस को दी गई थी जिसके बाद मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मुस्कान और राजपूत ने 2016 में अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी। दोनों की छह साल की एक बेटी भी है। पुलिस ने बताया कि मुस्कान और साहिल एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते थे। 2019 में एक व्हॉट्सएप समूह के जरिए फिर से जुड़े थे।

ये भी पढ़ें- Kunal Kamra Row: कुणाल कामरा की शिंदे पर 'गद्दार' वाले बयान से भारी बवाल, शिवसैनिकों ने स्टूडियो में की तोड़फोड़, कॉमेडियन पर गिरफ्तारी की लटकी तलवार

इस बीच, प्रेमी की मदद से पति की हत्या करने वाली मुस्कान ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अपना मुकदमा लड़ने के लिए सरकारी वकील की मांग की है। मुस्कान का कहना है कि इस घटना के बाद से ही "मेरे माता-पिता मुझसे नाराज हैं, कोई भी मेरा मुकदमा लड़ने नहीं आएगा। इसलिए मुझे सरकारी वकील चाहिए जो अदालत में मेरा मुकदमा लड़ सके।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।