Cascadia Threat: दुनिया भले ही तकनीक के मामलें में कितनी भी आगे क्यों न निकल जाए लेकिन नेचर एक ऐसी चीज है जो हमेशा आश्चर्यचकित करती है। आज AI के संभावित खतरों और तीसरे विश्व युद्ध की संभावना को लेकर चर्चा है लेकिन इन सब के बीच नेचर जइसके बीच हम सभी रहते हैं उसे कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। वैसे तो वैज्ञानिकों ने लंबे समय से भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी है। लेकिन हाल ही में प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में प्रकाशित एक नए अध्ययन ने उन चिंताओं को और बढ़ा दिया है। नए रिसर्च से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में जल्द ही एक खतरनाक प्राकृतिक आपदा आ सकती है।