Get App

अमेरिका में आ सकती है भयंकर तबाही, धंस जाएगी जमीन और 100 फीट ऊंची लहरों में समाने का है खतरा! जानिए क्यों हो सकता है ऐसा?

Cascadia Subduction: कैस्केडिया सबडक्शन जों करीब 300 सालों से शांत है लेकिन जब यह टूटेगा, तो उससे भूकंप के साथ 100 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी आ सकती है। नए रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया है कि एक बड़े भूकंप के दौरान मिनटों में जमीन 0.5 से 2 मीटर तक धंस सकती है। इसके साथ ही सुनामी की वजह से समुद्र स्तर तेजी से बढ़ सकता है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 13, 2025 पर 7:37 AM
अमेरिका में आ सकती है भयंकर तबाही, धंस जाएगी जमीन और 100 फीट ऊंची लहरों में समाने का है खतरा! जानिए क्यों हो सकता है ऐसा?
इस त्रासदी के आने पर मिनटों में समुद्र के स्तर में दो मीटर तक वृद्धि हो सकती है

Cascadia Threat: दुनिया भले ही तकनीक के मामलें में कितनी भी आगे क्यों न निकल जाए लेकिन नेचर एक ऐसी चीज है जो हमेशा आश्चर्यचकित करती है। आज AI के संभावित खतरों और तीसरे विश्व युद्ध की संभावना को लेकर चर्चा है लेकिन इन सब के बीच नेचर जइसके बीच हम सभी रहते हैं उसे कभी नजरंदाज नहीं करना चाहिए। वैसे तो वैज्ञानिकों ने लंबे समय से भविष्य में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं की चेतावनी दी है। लेकिन हाल ही में प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में प्रकाशित एक नए अध्ययन ने उन चिंताओं को और बढ़ा दिया है। नए रिसर्च से पता चलता है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में जल्द ही एक खतरनाक प्राकृतिक आपदा आ सकती है।

किस बात का है खतरा?

कैस्केडिया सबडक्शन जों करीब 300 सालों से शांत है लेकिन जब यह टूटेगा, तो उससे भूकंप के साथ 100 फीट ऊंची लहरों वाली सुनामी आ सकती है। यह नेचुरल डिजास्टर अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया से लेकर कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया तक भारी नुकसान पहुंचा सकती है और इससे लाखों लोगों की जान को खतरा हो सकता है। नए रिसर्च में वैज्ञानिकों ने पाया कि एक बड़े भूकंप के दौरान, मिनटों में जमीन 0.5 से 2 मीटर तक धंस सकती है। धंसने के साथ-साथ, बढ़ते समुद्र स्तर से बाढ़ का खतरा और भी बढ़ सकता है। अध्ययन चेतावनी देता है कि वर्ष 2100 तक, बाढ़ के खतरे में लोगों, इमारतों और सड़कों की संख्या तीन गुना से अधिक हो सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इस बढ़ते खतरे पर अधिक ध्यान, प्लानिंग और भविष्य में नुकसान को कम करने के लिए एक्शन की जरूरत है।

वैज्ञानिक अब दुनिया को किस बारे में दे रहे हैं चेतावनी?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें