'सोनम ने हनीमून पर राजा को 10 लाख के गहने पहन कर चलने को कहा' सास उमा रघुवंशी ने बताई कई चौंकाने वाली बात

Raja Murder Case: राजा की मां उमा रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने शिलांग की अपनी ट्रिप को भी आगे बढ़ा दिया होगा। हालांकि, सोनम ने दोनों परिवारों को यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पीड़ित की मां ने कहा, "सोनम ने टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने यात्रा को शिलांग तक बढ़ा दिया हो, क्योंकि मेरे बेटे को उस इलाके के बारे में जानकारी नहीं थी

अपडेटेड Jun 09, 2025 पर 4:01 PM
Story continues below Advertisement
'सोनम ने हनीमून पर राजा को 10 लाख के गहने पहन कर चलने के कहा' सास उमा रघुवंशी ने बताई कई चौंकाने वाली बात

इंदौर के राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें राजा और सोनम की मेघालय हनीमून ट्रिप के बारे में पता नहीं था। सोनम के सरेंडर और गिरफ्तारी के बाद इस मामले में लगातार कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को राजा की मां ने बताया कि सोनम ने मेघालय में अपने हनीमून ट्रिप के लिए यात्रा और ठहरने सहित सभी बुकिंग करा ली थी, लेकिन वापसी का टिकट बुक नहीं कराया था। सूत्रों ने बताया, "सोनम के टिकट बुक करा लेने के बाद ही राजा ने अपनी मां को हनीमून के बारे में बताया।"

CNN-News18 ने सूत्रों के हवाले से बताया, राजा के परिवार ने शुरू में इस ट्रिप को मंजूरी देने में झिझक दिखाई और उन्हें भेजने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन राजा ने उन्हें बताया कि सोनम ने टिकट बुक कर लिए हैं और सारी व्यवस्था भी कर ली है।

राजा की मां उमा रघुवंशी के अनुसार, सोनम ने शिलांग की अपनी ट्रिप को भी आगे बढ़ा दिया होगा। हालांकि, सोनम ने दोनों परिवारों को यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।


मां को राजा ने बताई सोनम की इच्छा...

पीड़ित की मां ने कहा, "सोनम ने टिकट बुक किए थे और हो सकता है कि उसने यात्रा को शिलांग तक बढ़ा दी हो, क्योंकि मेरे बेटे को उस इलाके के बारे में जानकारी नहीं थी। सोनम की मां ने बताया कि वे पिछले साल शिलांग गए थे।"

अधिकारियों ने बताया कि दंपत्ति अपने सभी सोने के आभूषण पहनकर पूर्वोत्तर राज्य की यात्रा पर निकले थे। सोनम अपने माता-पिता के घर से सीधे एयरपोर्ट पहुंची, जबकि राजा अपने घर से 10 लाख रुपए से ज्यादा के सोने के आभूषण पहनकर निकले, जिसमें एक हीरे की अंगूठी, एक गोल्ड चेन और एक सोने का कड़ा शामिल था।

जब राजा की मां ने उससे पूछा तो उसने बताया कि सोनम चाहती थी कि वह ये गहने पहन कर जाए।

'सोनम को फांसी पर लटका देना चाहिए'

उमा ने आगे कहा, "अगर सोनम हत्या में शामिल है, तो उसे फांसी पर लटका देना चाहिए। पुलिस ने सुबह भी नहीं बताया कि सोनम मिल गई है। CBI जांच होनी चाहिए। अगर सोनम ने कुछ नहीं किया है, तो उस पर आरोप क्यों? सोनम का व्यवहार अच्छा था, वह मुझे गले लगाती थी।"

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर सोनम उनके बेटे से प्यार करती थी, तो वह उसे मरने के लिए क्यों छोड़ देती। उन्होंने कहा, "वो कैसे सुरक्षित है? इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए।"

गाजीपुर से मिली सोनम रघुवंशी

शनिवार की रात को अधिकारियों ने सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर बेहोशी की हालत में पाया। उसे इलाज के लिए गाजीपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने दावा किया है कि सोनम के राज कुशवाहा के साथ प्रेम संबंध थे, जिसके कारण उसने कथित तौर पर अपने पति को खत्म करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को सुपारी दी थी। उन्होंने कहा कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और दबाव में आकर आत्मसमर्पण कर दिया।

शुरुआती जांच में यह भी पता चला है कि सोनम अक्सर राज कुशवाहा से बात करती थी। अधिकारियों को CCTV भी मिले, जिसमें मध्य प्रदेश के तीन से तीन लोगों- विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद की पहचान की गई - जो कॉन्ट्रैक्ट किलर थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2025 4:00 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।