Sonam Raghuvanshi News: मंगलसूत्र, गाइड का बयान और एक फोन कॉल...ये हैं अहम सुराग जिससे सोनम रघुवंशी को पुलिस ने माना राजा का कातिल

Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय पुलिस ने बताया कि हमने सोनम रघुवंशी का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे कपल ने सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला

अपडेटेड Jun 12, 2025 पर 9:37 AM
Story continues below Advertisement
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को धूमधाम से हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी से पहले ही सोनम ने राजा को मारने का प्लान बना लिया था।

Sonam Raghuvanshi Latest News: मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या शुरू में एक गुमशुदगी का मामला लग रहा था। लेकिन अंतिम फोन कॉल, एक टूरिस्ट गाइड का बयान और मंगलसूत्र समेत कई अन्य अहम सुराग के जरिए पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों से जुड़ी एक खौफनाक हत्या की साजिश का पर्दाफाश किया। मेघालय के पुलिस महानिदेशक (DGP) आई नोंगरांग ने बुधवार (11 जून) को बताया कि राजा रघुवंशी और उसकी पत्नी सोनम के लापता होने से पहले कपल ने अपना सूटकेस सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। सूटकेस में मिले मंगलसूत्र एवं अंगूठी से जांचकर्ताओं को हनीमून हत्याकांड को सुलझाने में मदद मिली।

25 साल की सोनम और 29 वर्षीय राजा रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए असम के गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। दोनों 23 मई को ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा स्थित नोंग्रियात गांव में एक 'होमस्टे' से निकलने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे।

राजा का शव 2 जून को मेघालय में वेइसाडोंग जलप्रपात के पास एक घाटी में मिला था। वहीं, सोनम की तलाश जारी रही। सोनम ने 9 जून की सुबह लगभग 1,200 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और राजा की हत्या के लिए कथित तौर पर भाड़े पर लिए गए तीन हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था।


मंगलसूत्र बना अहम सुराग

डीजीपी नोंगरांग ने पीटीआई से कहा, "हमने सोनम का मंगलसूत्र और अंगूठी उस सूटकेस से बरामद किया, जिसे कपल ने सोहरा के एक 'होमस्टे' में छोड़ दिया था। विवाहित महिला द्वारा इन आभूषणों को छोड़ने के कारण हमें इस मामले में उस पर संदिग्ध के रूप में नजर रखने के लिए एक सुराग मिला।"

मंगलसूत्र विवाहित हिंदू महिलाओं द्वारा गले में पहना जाने वाला एक आभूषण होता है, जिसे उनके पति के साथ उनके बंधन का प्रतीक माना जाता है। जांच का हिस्सा रहे एक अन्य पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि राजा और सोनम 22 मई को सोहरा के जिस 'होमस्टे' में गए थे, वहां उन्होंने पहले से बुकिंग नहीं कराई थी, जिसके चलते उन्हें वहां कोई कमरा नहीं मिला।

अधिकारी ने बताया कि कपल को 'डबल डेकर रूट ब्रिज' देखने के लिए नोंग्रियात गांव तक 3,000 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर जाने में दिक्कत होती, इसलिए उन्होंने अपना सूटकेस 'होमस्टे' में ही रखने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि कपल का सूटकेस सोहरा के 'होमस्टे' में ही था। लेकिन उन्होंने नोंग्रियात के एक 'होमस्'’ में रात बिताई। फिर 23 मई को वहां से निकले।

अधिकारी ने बताया कि वे वापस सोहरा आए, पार्किंग से अपना स्कूटर लिया और वेइसाडोंग जलप्रपात गए। वहां राजा की तीन हमलावरों ने उसकी पत्नी के सामने कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया है। पर्याप्त सबूतों के कारण इनकार करने की कोई गुंजाइश नहीं है।" शिलांग की एक अदालत ने सोनम, उसके कथित प्रेमी राज और तीन हत्यारों को आठ दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

गाइड का बयान

स्थानीय टूर गाइड अल्बर्ट पीडी ने पुलिस को बताया था कि 23 मई की सुबह उसने सोनम और राजा को मावलखियात के पास तीन अज्ञात लोगों के साथ देखा था। उसने ही आखिरी बार राजा रघुवंशी को जीवित देखा गया था, जिससे पुलिस इस मामले को जोड़े के लापता होने के मामले से दूर ले गई।

ये भी पढे़ं- 'हमेशा फोन पर ही....' राजा की भाभी किरण ने खोला ऐसा राज, दो फोन रखती थी सोनम

राजा रघुवंशी का आखिरी फोन कॉल

सोनम ने 23 मई को राजा रघुवंशी की मां को फोन किया, जो कि एक व्रत का दिन था। कॉल में उन्होंने बताया कि वे दोनों झरने की सैर पर गए थे। जब उनसे कुछ खाने के लिए कहा गया, तो सोनम ने जवाब दिया, "घुमने के चक्कर में मैं व्रत थोड़ी तोड़ दूंगी।" राजा रघुवंशी की मां ने कहा कि फोन कॉल के दौरान उनकी सांस फूल रही थी और उन्होंने अचानक व्रत तोड़ दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।