मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू हुई एक नई शादी की कहानी, मेघालय के जंगलों में एक हत्या की खौफनाक दास्तान बन गई। शादी के चंद दिन बाद हनीमून के लिए शिलांग पहुंचे नवविवाहित राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम अचानक लापता हो गए। कई दिनों की तलाश और संशय के बाद 2 जून को राजा की लाश एक गहरी खाई में मिली। राजा की मौत ने जहां पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया, वहीं इस केस की परतें खुलनी शुरू हुईं, तो हर खुलासा पिछले से ज्यादा चौंकाने वाला साबित हुआ।
सोनम ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची?
जांच के दौरान यह सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी को मरवाने की साजिश रची थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर हत्या की पूरी प्लानिंग पहले से कर रखी थी। पुलिस को शक है कि राजा को जंगल में ले जाकर जानबूझकर उसकी हत्या की गई और उसे हादसे का रूप देने की कोशिश की गई।
कहां और कैसे शुरू हुई सोनम और राज की लव स्टोरी?
सोनम और राज की मुलाकात इंदौर में सोनम के पिता की प्लाईवुड फैक्ट्री में हुई थी। सोनम अपने पिता की कंपनी के अकाउंट से लेकर मैनेजमेंट तक का काम देखती थी। राज कुशवाहा भी उसी कंपनी में काम करता था। यहीं दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया।
सोनम की उम्र जहां राज से पांच साल ज्यादा थी, वहीं उसने शादी खुद से पांच साल बड़े राजा रघुवंशी से की थी। लेकिन शादी के बाद भी उसका रिश्ता राज से चलता रहा।
सोनम के घर के पास रहता था राज
बताया गया है कि कुछ समय पहले तक राज, सोनम के घर के पास ही रहता था और एक बार सोनम के घर भी गया था। हालांकि बाद में वह वहां से शिफ्ट होकर दूसरी जगह चला गया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि शादी के बाद भी सोनम और राज के बीच लगातार संपर्क बना रहा, और वहीं से राजा रघुवंशी की हत्या की योजना तैयार हुई।
राज ने दोस्तों के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश
सूत्रों के अनुसार, राज कुशवाहा ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की। मेघालय पुलिस को इस मामले में और भी लोगों के शामिल होने की आशंका है, जिनसे पूछताछ जारी है।
17 दिन बाद सोनम की हुई बरामदगी, दावे ने पलटा केस
करीब 17 दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसने खुद को पीड़िता बताया और दावा किया कि उसका अपहरण हुआ और उसे गाजीपुर में छोड़ दिया गया। पुलिस अब सोनम को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मेघालय लाने की तैयारी में जुटी है, जहां उससे विस्तृत पूछताछ होगी।