Get App

Happy Teachers Day 2025 Wishes: अपने गुरु को भेजें ये 40 यादगार शायरियां और जताएं आभार

Happy Teachers Day 2025 Wishes: टीचर्स डे अपने शिक्षकों को सम्मान और प्यार जताने का बेहतरीन मौका है। हर साल 5 सितंबर को यह दिन पूरे देश के स्कूल और कॉलेज में मनाया जाता है। छात्र इस दिन अपने फेवरेट टीचर को गिफ्ट देते हैं और उन्हें विश करते हैं। यहां हम लाए हैं बेस्ट कोट्स और विशेज

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 6:00 AM
Happy Teachers Day 2025 Wishes: अपने गुरु को भेजें ये 40 यादगार शायरियां और जताएं आभार
Happy Teachers Day 2025 Wishes: इन शानदार मैसेज, कोट्स और विशेज के साथ दें अपने गुरु को शुभकामनाएं

Teachers Day 2025 Wishes: हर साल 5 सितंबर को पूरे भारत में टीचर्स डे बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। ये दिन हमारे देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के रूप में विशेष महत्व रखता है। राधाकृष्णन जी केवल पढ़ाई का ज्ञान ही नहीं देते थे, बल्कि जीवन के मूल्य, नैतिकता और सही निर्णय लेने की शिक्षा भी देते थे। हर छात्र को ऐसे शिक्षक की आवश्यकता होती है जो केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि जीवन को समझने और सही दिशा में जीने की राह भी दिखाएं। इसी आदर और सम्मान में शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा शुरू हुई। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

छात्र अपने शिक्षकों को गिफ्ट्स देते हैं, उनके लिए स्पीच तैयार करते हैं और शुभकामनाएं भेजते हैं। आप इस टीचर्स डे अपने गुरु को व्हाट्सअप मैसेज, फेसबुक, इंस्टाग्राम या स्टेटस के जरिए भी विश कर सकते हैं। ये एक शानदार तरीका है अपने गुरु के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का।

यहां शिक्षक दिवस संदेश मैसेज दी गई हैं, जिन्हें आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं।

1.गुरु हमारे जीवन का दीपक हैं, जो अज्ञान के अंधकार को मिटाते हैं। हैप्पी टीचर्स डे!

सब समाचार

+ और भी पढ़ें