Get App

पाकिस्तानी PM की फिर हुई फजीहत! ट्रंप की तारीफ में जुटे थे शहबाज शरीफ, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर पूछा ये सवाल

बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ठीक पीछे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ खड़े थे, लेकिन शहबाज शरीफ के हावभाव बिल्कुल ऐसे थे जैसे वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ना हो, अमेरिकी कैबिनेट के मंत्री या सांसद हो जिनका काम बस राष्ट्रपति ट्रंप को खुश करना हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 7:32 AM
पाकिस्तानी PM की फिर हुई फजीहत! ट्रंप की तारीफ में जुटे थे शहबाज शरीफ, तभी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को लेकर पूछा ये सवाल
मिस्र के शहर शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते के दौरान ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की।

मिस्र के शहर शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते पर हस्ताक्षर के पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब आधे घंटे का संबोधन किया। अपने संबोधन में ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की। अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को महान देश बताया और पीएम मोदी को अपना अच्छा दोस्त कहा। ट्रंप के भाषण के दौरान यहां एक हैरान कर देने वाली पल भी देखने को मिला। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण के बीच में अचानक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर मुड़कर कहा, “क्या आप कुछ कहना चाहेंगे?”

ट्रंप ने कही ये बात 

ट्रंप ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, “वही कहिए जो आपने कुछ दिन पहले मुझसे कहा था।” उनकी इस बात पर वहां मौजूद नेता कुछ क्षण के लिए चुप रह गए, क्योंकि यह एक अप्रत्याशित और अचानक किया गया सवाल था।ल इससे पहले, ट्रंप गाजा में युद्धविराम और क्षेत्र में शांति बहाल करने के प्रयासों पर बोल रहे थे। अपने संबोधन में उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और, जैसा कि उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “पाकिस्तान के अपने पसंदीदा फील्ड मार्शल” का भी धन्यवाद किया। ट्रंप की इस टिप्पणी ने माहौल को कुछ हल्का बना दिया, लेकिन साथ ही वहां मौजूद सभी नेताओं को थोड़ी देर के लिए चौंका भी दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें