पिछले हफ्ते के आखिर में हुई शुरू हुए घातक संघर्ष के बाद, बुधवार को खैबर-पख्तूनख्वा के एक सुदूर इलाके में पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर एक बार फिर हिंसा भड़क उठी। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने बुधवार (15 अक्टूबर) को X पर लिखा कि पाकिस्तान ने कंधार के स्पिन बोल्डक जिले में हल्के और भारी हथियारों से अफगानिस्तान पर हमले किए। उन्होंने कहा कि हमले में 12 से ज्यादा आम नागरिक मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए।