Pakistan-Afghanistan Border Clashes: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार (15 अक्तूबर) को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर में फिर हवाई हमले किए। यह हमला चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के पास किया है। पाकिस्तानियों ने तीन अफगान-तालिबान चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने ड्रोन और लड़ाकू विमानों से बम गिरते हुए देखा। इस हमले में दर्जनों तालिबानी लड़ाकों और आम लोगों की मौत की खबर है। झड़प में कम से कम 4 पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के मारे जाने और चार के घायल होने की खबर है।