Get App

Pakistan-Afghanistan Border Clashes: पाकिस्तानी ने फिर की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक! दर्जनों लोगों की मौत, पाक अधिकारियों की भी गई जान

Pakistan-Afghanistan Border Clashes: पाकिस्तान ने बुधवार (15 अक्तूबर) को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर में फिर हवाई हमले किए। यह हमला चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के पास किया है। पाकिस्तानियों ने तीन अफगान-तालिबान चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने ड्रोन और लड़ाकू विमानों से बम गिरते हुए देखा। इस हमले में कई तालिबानी लड़ाकों और आम लोगों की मौत की खबर है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:54 PM
Pakistan-Afghanistan Border Clashes: पाकिस्तानी ने फिर की अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक! दर्जनों लोगों की मौत, पाक अधिकारियों की भी गई जान
पाकिस्तानियों ने तीन अफगान-तालिबान चौकियों को निशाना बनाया

Pakistan-Afghanistan Border Clashes: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान ने बुधवार (15 अक्तूबर) को अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक शहर में फिर हवाई हमले किए। यह हमला चमन बॉर्डर क्रॉसिंग के पास किया है। पाकिस्तानियों ने तीन अफगान-तालिबान चौकियों को निशाना बनाया। सूत्रों के मुताबिक, लोगों ने ड्रोन और लड़ाकू विमानों से बम गिरते हुए देखा। इस हमले में दर्जनों तालिबानी लड़ाकों और आम लोगों की मौत की खबर है। झड़प में कम से कम 4 पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों के मारे जाने और चार के घायल होने की खबर है।

अफगान सीमा पुलिस ने बताया कि विस्फोटों के बाद इलाके में काला धुआं छा गया। कई घरों की खिड़कियां टूट गईं। करीब 10 आम लोगों को चमन के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अफगानिस्तान के स्पिन बोल्डक से बुधवार को एक वायरल वीडियो में उस जगह से घना काला धुआं उठता हुआ दिखाई दिया जहां हमला हुआ था। दोनों देशों के बीच वीकेंड में हुई घातक झड़पों ने तनाव बढ़ा दिया है। सैकड़ों लोग घायल हैं।

इस हमले के बाद रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अफगान तालिबान बलों ने पाकिस्तानी सेना की एक सीमा चौकी को नष्ट कर दिया है और एक टैंक पर कब्जा कर लिया है। इसका इस्तेमाल पाकिस्तानी सेना ने तालिबान चौकियों को निशाना बनाने के लिए किया था।

11 अक्टूबर से जारी है संघर्ष

सब समाचार

+ और भी पढ़ें