Get App

मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति को बनाया शिकार, राजा रघुवंशी स्टाइल में किया मर्डर

तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव ने पूछताछ में बताया कि वे राजा रघुवंशी केस से प्रेरित होकर वैसी ही साजिश रच रहे थे। प्लान ये था कि ऐश्वर्या अपने पति को बाइक पर घुमाने ले जाएगी और रास्ते में हमलावर उन पर हमला करेंगे। तेजेश्वर की हत्या कर दी जाएगी और ऐश्वर्या अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। पुलिस इसे किडनैपिंग और मर्डर केस मानकर भटकती रहेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 26, 2025 पर 6:51 PM
मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति को बनाया शिकार, राजा रघुवंशी स्टाइल में किया मर्डर
Telangana Murder: मां का आशिक बना बेटी का भी प्यार! शादी के बाद पति बना बलि का बकरा

तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें शादी के महज एक महीने बाद एक युवक की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि एक 'थ्रिलर फिल्म' जैसी प्लानिंग और कई किरदार शामिल थे। इस कहानी का सबसे चौंकाने वाला मोड़ यह है कि आरोपियों ने हत्या से पहले मेघालय में हुए ‘राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर’ केस की प्लानिंग की तर्ज पर योजना बनाई थी।

तेजेश्वर की पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी तिरुमल राव ने पूछताछ में बताया कि वे राजा रघुवंशी केस से प्रेरित होकर वैसी ही साजिश रच रहे थे। प्लान ये था कि ऐश्वर्या अपने पति को बाइक पर घुमाने ले जाएगी और रास्ते में हमलावर उन पर हमला करेंगे। तेजेश्वर की हत्या कर दी जाएगी और ऐश्वर्या अपने प्रेमी के साथ भाग जाएगी। पुलिस इसे किडनैपिंग और मर्डर केस मानकर भटकती रहेगी। हालांकि यह प्लान बाद में बदल दिया गया और उन्होंने दूसरा तरीका चुना।

हत्या में कौन-कौन शामिल?

पुलिस ने जांच में पाया कि ऐश्वर्या ने अपने पति की बाइक में GPS डिवाइस लगवाया ताकि वे उसकी हर हरकत पर नजर रख सकें। इसके अलावा उन्होंने अपने पड़ोसी मोहन को पैसे देकर तेजेश्वर की निगरानी करने के लिए रखा था। धीरे-धीरे प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए आठ लोगों को शामिल किया गया, जिनमें ऐश्वर्या, तिरुमल राव, उसकी मां सुजाता, तिरुमल का पिता (पूर्व हेड कॉन्स्टेबल), तीन सुपारी किलर और पड़ोसी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें