तेलंगाना में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें शादी के महज एक महीने बाद एक युवक की उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी। हत्या की इस साजिश में सिर्फ प्रेम ही नहीं, बल्कि एक 'थ्रिलर फिल्म' जैसी प्लानिंग और कई किरदार शामिल थे। इस कहानी का सबसे चौंकाने वाला मोड़ यह है कि आरोपियों ने हत्या से पहले मेघालय में हुए ‘राजा रघुवंशी हनीमून मर्डर’ केस की प्लानिंग की तर्ज पर योजना बनाई थी।