Get App

Independence Day पर ऑफिस में इस बार ट्राई करें ये स्टाइलिश लुक जो लगेगा सबसे अलग, लड़को के लिए हैं ये खास ऑप्शन्स

Independence Day Look: 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए गर्व और देशभक्ति से भरा होता है। ऑफिस में भी इस खास मौके पर ड्रेस कोड में तिरंगे के रंगों या पारंपरिक परिधानों की झलक दिखाना एक खूबसूरत संदेश होता है। इस साल ऑफिस में प्रॉफेशनल के साथ ही देशभक्ति से भरपूर आउटफिट कैसे पहने आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन और आसान स्टाइल ऑप्शंस।

Shradha Tulsyan
अपडेटेड Aug 13, 2025 पर 17:55
Independence Day पर ऑफिस में इस बार ट्राई करें ये स्टाइलिश लुक जो लगेगा सबसे अलग, लड़को के लिए हैं ये खास ऑप्शन्स

सफेद कॉटन सूट सेट के साथ तिरंगे का टच
ऑफिस के लिए क्लासिक और कंफर्टेबल कॉटन सूट सेट चुनें, जिसमें सफेद रंग हो। इस सूट के साथ तिरंगे रंग की दुपट्टा या सिल्क स्टोल डालकर लुक को खास बनाएं। यह स्टाइल प्रोफेशनल होने के साथ-साथ देशभक्ति का सूक्ष्म संदेश भी देता है।

सिंपल साड़ी
हल्की और सुती साड़ियां जो सफेद, केसरिया और हरे रंग के मिलाजुला रूप हों, ऑफिस के लिए बढ़िया विकल्प हैं। जरा सा गोल्डन या सिल्वर बॉर्डर हो तो लुक और भी ग्रेसफुल हो जाता है, जो ऑफिस के माहौल के साथ सूट करता है।

को-ऑर्ड सेट्स
मैचिंग टॉप और पैंट के कॉर्डिनेटेड सूट्स आजकल ऑफिस वुमेंस के बीच ट्रेंड में हैं। इसे तिरंगे के हल्के रंगों में चुनें या प्रिंटेड दुपट्टा के साथ सिंपल व्हाइट या पेस्टल सूट पर फोकस करें।

कुर्ता-पैंट कॉम्बिनेशन
साफ-सुथरा कुर्ता और पैंट कॉम्बो ऑफिस के लिए हमेशा परफेक्ट रहता है। इस बार तिरंगे को ध्यान में रखकर केसरिया, सफेद या हरे रंग में कुर्ता चुनें, साथ में हल्की ज्वेलरी और नैचुरल मेकअप करें ताकि पूरे दिन आराम महसूस हो। खासकर लड़के इन रंग के कुर्ते ऑफिस वीयर के लिए ट्राई कर सकते हैं।

ब्लाउज के साथ पाटली साड़ी या हल्का सूट सेट
यदि आपको ऑफिस में ज्यादा फॉर्मल लगने वाले आउटफिट पसंद हैं तो पाटली साड़ी या एम्ब्रॉयडर्ड कॉटन सूट सेट चुनें। इसे तिरंगे के रंगीन एक्सेसरीज जैसे चमकीले बैंड्स या झुमकों के साथ पहन सकते हैं।

शॉर्ट कुर्ती और लेगिंग
जिन महिलाओं को हल्का और कम्फर्ट पसंद है, वे शॉर्ट कुर्ती को सफेद या केसरिया रंग के लेगिंग के साथ चुन सकती हैं। इसे सिंपल स्टोन वर्क या तिरंगे के हल्के प्रिंट के साथ स्टाइल करें।

पुरुषों के लिए नेहरू जैकेट और कुर्ता-पैजामा
ऑफिस के लिए पुरुषों के लिए नेहरू जैकेट के साथ हल्का कुर्ता-पैंजामा काफी सुंदर और ट्रैडिशनल लुक देता है। जैकेट का रंग तिरंगे के रंगों में या सैमी-फॉर्मल टोन में रख सकते हैं।

आरामदायक और प्रोफेशनल कलर्स का चयन
ऑफिस में आराम बनाए रखने के लिए कपड़ों का चुनाव सोच-समझ कर करें। सूती, लिनन या कॉटन फैब्रिक से बने हल्के रंगों का चयन करें जो पूरे दिन आपकी प्रोफेशनल इमेज बनाए रखे और साथ ही देशभक्ति दर्शाए।

एक्सेसरीज और हेयरस्टाइल में भी तिरंगे का रंग
आपके कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज जैसे झुमके, ब्रेसलेट, पिन या हेयरबैंड में तिरंगे का रंग शामिल करें। मेकअप हल्का और नैचुरल रखें ताकि आपकी पूरे दिन एनर्जी बनी रहे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें