Toilet Safety Tips: कमोड बना बम! इन कारणों से हो सकता है ब्लास्ट, बचाव के लिए अपनाएं ये टिप्स

Toilet Safety Tips: क्या आपको पता है कि एसी या सिलेंडर की तरह टॉयलेट कमोड भी धमाका कर सकता है? दरअसल, सीवर पाइपलाइन में खतरनाक गैस जमा हो जाती है, जो ब्लास्ट का कारण बनती है। ऐसे में बिना सतर्कता के होटल या पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करना आपकी सेहत ही नहीं, जान के लिए भी जोखिम बन सकता है

अपडेटेड May 18, 2025 पर 11:26 AM
Story continues below Advertisement
Toilet Safety Tips: अगर टॉयलेट से तेज गैस जैसी बदबू आ रही है, तो तुरंत वहां से हट जाएं।

गर्मियों का मौसम आते ही धमाके की घटनाएं तेजी से बढ़ जाती हैं। आमतौर पर जब हम ब्लास्ट की बात करते हैं, तो दिमाग में गैस सिलेंडर, एसी या इलेक्ट्रिक उपकरणों की तस्वीरें उभरती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपका बाथरूम भी एक दिन धमाके की वजह बन सकता है? सुनने में अजीब जरूर लगता है, मगर हाल ही में आई एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया। एक पब्लिक टॉयलेट का कमोड अचानक बम की तरह फट गया। इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमारी रोजमर्रा की लापरवाह आदतें भी कभी-कभी कितनी खतरनाक हो सकती हैं।

कमोड में गैस जमा होने, पाइपलाइन की खराबी और केमिकल रिएक्शन जैसे कारण इसकी वजह बन सकते हैं। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है, खासकर जब आप पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल कर रहें हों।

कमोड में क्यों होता है ब्लास्ट?


कमोड में धमाके की सबसे बड़ी वजह है – सीवर पाइपलाइन में गैस का दबाव। जब पाइपलाइन में मीथेन, हाइड्रोजन सल्फाइड और बायोगैस जैसी गैसें सीमित जगह पर जमा हो जाती हैं, तो ब्लास्ट जैसी स्थिति बन सकती है। ये गैसें धीरे-धीरे बनती हैं, लेकिन एक वक्त के बाद इनका दबाव इतना बढ़ जाता है कि कमोड फट जाता है।

यूज करने से पहले रखें ये बातें ध्यान

अगर आप पब्लिक टॉयलेट या होटल वॉशरूम का इस्तेमाल कर रही हैं, तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें:

वेंटिलेशन: बंद बाथरूम में खिड़की या एग्जॉस्ट फैन होना बहुत जरूरी है।

स्मेल से अलर्ट हों: अगर टॉयलेट से तेज गैस जैसी बदबू आ रही है, तो तुरंत वहां से हट जाएं।

केमिकल क्लीनर से खतरा: हाई केमिकल वाले क्लीनर भी गैस रिएक्शन को बढ़ा सकते हैं, जिससे ब्लास्ट की आशंका बढ़ जाती है।

पुरानी पाइपलाइन: जर्जर और लीक हो चुकी पाइपलाइन गैस को जमा करने का बड़ा कारण बनती है।

सावधानी से बच सकती है जान

कमोड ब्लास्ट कोई मजाक नहीं है। एक छोटी सी लापरवाही भारी नुकसान कर सकती है। इसलिए पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने से पहले आसपास का जायजा जरूर लें। ज़रा सी सतर्कता आपको एक बड़े हादसे से बचा सकती है।

Snake blood: क्यों पीते हैं लोग सांप का खून? इन देशों की परंपराएं सुनकर रह जाएंगे हैरान

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 18, 2025 11:26 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।