सड़कों पर जहां देखो वहां अब स्पीड मापने वाले कैमरे लगे नजर आते हैं। माना टेक्नोलॉजी काफी एडवांस हो गई है और इस तकनीक की मदद से ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ चालान कट जाता है। वैसे अभी तक आपने ओवर स्पीड के लिए, रेड लाइट जंप करने के लिए, बिना हेलमेट बाइक चलाने के लिए चालान जरूर सुना होगा। ऐसे ही इन दिनों हर जगह चर्चा हो रही है कि अगर वाहन की टंकी में तेल कम है तो चालान काटा जा सकता है। इससे बहुत से लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि क्या यह सच है?
गाड़ी में तेल कम होने के कारण चालान का यह मामला शायद कभी देखने को नहीं मिला हो लेकिन यातायात के नियमों में ऐसा नियम सच में शामिल है। साल 2022 में केरल के एक शख्स तुलसी श्याम का कम पेट्रोल के लिए चालान काटा गया था। वनवे सड़क पर उल्टी दिशा में मोटरसाइकिल चलाने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें 250 रुपये का चालान थमा दिया था।
तेल कम होने पर कट गया था चालान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्याम को ऑफिस जाने की जल्दी थी। लिहाजा उन्होंने उस समय नहीं देखा कि पर्ची में क्या लिखा है। ऑफिस पहुंचकर उन्होंने पर्ची देखा तो उसमें लिखा था कि चालान काटे जाने की वजह 'यात्रियों के साथ बिना पर्याप्त पेट्रोल के गाड़ी चलाना' बताई गई। यह देख श्याम चकरा गए। उन्होंने इस बारे में वकीलों से संपर्क किया। सभी ने श्याम को एक ही बात बताई कि कम पेट्रोल होने पर चालान नहीं काटा जा सकता है। श्याम ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने गलती से उन्हें कम पेट्रोल होने का चालान काट दिया है।
इन वाहनों में कम ईंधन पर कट सकता है चालान
कम तेल होने पर चालान काटे जाने का यह नियम सिर्फ कमर्शियल वाहनों पर लागू होता है। यह नियम भी सवारियों को असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है। निजी वाहनों पर यह नियम लागू नहीं होता है। कुल मिलाकर अगर कैब, टैक्सी या बस जैसे कमर्शियल वाहन सवारी बैठाकर तेल या गैस भराते हैं तो उन पर चालान काटा जा सकता है। इस नियम का मकसद यह है कि सवारियों को छोड़ने के लिए कमर्शियल वाहन में पर्याप्त ईंधन होना चाहिए।